logo

मेरा नाम ‘गोपाल’, मैं ‘कंस की औलादों’ से डरने वाला नहीं- AAP गुजरात अध्यक्ष इटालिया

My name is 'Gopal', I am not afraid of 'Kans ki auladon': AAP Gujarat President Italia

 
My name is 'Gopal', I am not afraid of 'Kans ki auladon': AAP Gujarat President Italia
WhatsApp Group Join Now

आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि भाजपा पाटीदारों से नफरत करती है. इस वजह से मुझे गुजरात से बाहर बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. भाजपा सरकार ने पाटीदार युवाओं पर गोलियां चलवाकर 14 युवाओं की हत्या और हजारों युवाओं को जेल में बंद किया था. गुजरात चुनाव में पाटीदार समाज भाजपा के खिलाफ और ‘आप’ के समर्थन में खड़ा हो चुका है. इस वजह से मुझे फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है.


गोपाल इटालिया ने कहा कि जिस नोटिस को लेकर मुझे बुलाया गया है, उसको लेकर कोई बात नहीं की गई. सिर्फ गालियां दी गईं और धमकाया गया. एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने मुझे अपने कमरे में बुलाकर गालियां दी कि तुम्हारी क्या औकात है? उनका नोटिस में कोई इंटरेस्ट नहीं था. दिल्ली पुलिस ने मुझे थाने में लेकर जाकर कहा कि क्यों इतने ताकतवर लोगों से लड़ रहे हो? ये सारी चीजें छोड़ दो.

पाटीदार समाज के लिए बेईमानों से लड़ रहा हूं
गोपाल इटालिया ने कहा कि मैं पाटीदार समाज के लिए बेईमानों से लड़ाई लड़ रहा हूं. ये मुझे गोली मार दें या फांसी पर चढ़ा दें, मैं डरने वाला नहीं हूं. देश में अलोकतांत्रिक काम हो रहा है, जिसे रोकने की हम लड़ाई लड़ रहे हैं. मेरा नाम ‘गोपाल’ है और हम ‘कंस की औलादों’ से डरने वाले नहीं हैं. हम सरदार पटेल के वंशज हैं.

गोपाल इटालिया ने कहा कि पिछले दिनों सोशल मीडिया से मुझे पता चला कि मेरे खिलाफ एनसीडब्ल्यू ने कोई नोटिस निकाला है. हालांकि वह नोटिस किस विषय में है, यह नहीं पता था. वह नोटिस मुझे अभी तक नहीं मिला है, क्योंकि हम महिलाओं का सम्मान करते हैं तो आज नेशनल कमीशन ऑफ वुमन के सामने अपना पक्ष रखने के लिए आया. जब कमीशन के ऑफिस में गया तो सबसे पहले मेरे वकील को रोक दिया गया. उस समय कहा गया कि कमीशन का कानून है कि वकील किसी के साथ नहीं आ सकता है.