logo

PM मोदी पर नीतीश का पलटवार- वाजपेयी थे तो उन पर विश्वास था, अभी वाले कुछ भी बोलते हैं

नीतीश कुमार ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री थे तो वह उन पर बहुत विश्वास करते थे, लेकिन अब जो हैं वह कुछ भी बोलते रहते हैं. दरअसल, पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं.
 
नीतीश कुमार
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: 
नीतीश कुमार ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री थे तो वह उन पर बहुत विश्वास करते थे, लेकिन अब जो हैं वह कुछ भी बोलते रहते हैं. दरअसल, पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं.


PM मोदी पर नीतीश का पलटवार- वाजपेयी थे तो उन पर विश्वास था, अभी वाले कुछ भी बोलते हैंनीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार वाले बयान पर पलटवार किया है. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि वह सालों से भ्रष्टाचार को खत्म करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि वो भ्रष्टाचारियों को कभी भी संरक्षण नहीं दे सकते. प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो वह उन पर बहुत विश्वास करते थे, लेकिन अब जो हैं वह कुछ भी बोलते रहते हैं. दरअसल, पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं.


वहीं, प्रधानमंत्री के बयान पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, BJP के लगभग 1000 से अधिक विधायक और 300 से अधिक सांसद हैं, किसी के भी घर छापा पड़ा? BJP के लोग दूध के धुले हैं क्या? अगर उनके घर छापा नहीं पड़ रहा है तो बचा कौन रहा, जो लोग कह रहे हैं वहीं न बचा रहे हैं.

आज की बड़ी खबरें