logo

PM मोदी ने किया बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत

शेख हसीना बोलीं- बांग्लादेश की  आजादी की लड़ाई में भारत का योगदान
 
sekh
WhatsApp Group Join Now


Mhara Hariyana News, New Delhi। बांग्लादेश Banga desh  की प्रधानमंत्री शेख हसीना तीन दिनों के भारत दौरे पर मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंची। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें रिसीव किया। रिस्पेशन सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में हो रही है। शेख हसीना 8 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच सात समझौते हो सकते हैं।

भारत हमारा मित्र - शेख हसीना
राष्ट्रपति भवन में शेख हसीना ने कहा- भारत हमारा मित्र है। भारत आना हमेशा ही मेरे लिए सुखद रहता है, क्योंकि हमें हमेशा याद दिलाता है कि इस देश ने Banga desh बांग्लादेश की आजादी के वक्त क्या योगदान दिया था। हमारे संबंध दोस्ताना हैं और हम हमेशा एक-दूसरे का सहयोग करते हैं। मुख्य फोकस हमारे लोगों के बीच सहयोग बढ़ाना, गरीबी को खत्म करना और इकोनॉमी को दुरुस्त करना है। इन मुद्दों के साथ मिलकर हम दोनों देश साथ काम करेंगे। इससे भारत-बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लोगों को बेहतर जीवन मिल सके। यही हमारा लक्ष्य है।
 
अजमेर शरीफ दरगाह भी जाएंगी शेख हसीना
राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान भारत-बांग्लादेश के बीच रक्षा, व्यापार, रेलवे, वाटर मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी से जुड़े सात अहम समझौते हो सकते हैं। इनमें महत्वपूर्ण कुशियारा नदी जल समझौता भी शामिल है। 8 सितंबर को Banga desh  प्रधानमंत्री शेख हसीना अजमेर शरीफ की दरगाह पर माथा टेकने जाएंगी।

 
भारत आने से पहले रोहिंग्या को बताया था बोझ
भारत दौरे से पहले एक इंटरव्यू में Banga desh  की प्रधानमंत्री ने शेख हसीना ने रोहिंग्या मुसलमानों को एक चुनौती बताया। उन्होंने कहा था- ये देश के लिए बहुत बड़ा बोझ हैं और उन्हें लगता है कि इस मुद्दे का समाधान निकलने में भारत एक बड़ी भूमिका निभा सकता है। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे बांग्लादेशी छात्रों का रेस्क्यू करने के लिए भारत के PM नरेंद्र मोदी की तारीफ की।