logo

राजस्थान का सियासी संकट कर्नाटक शिफ्ट, मुख्यमंत्री पर होगा फैसला

Rajasthan's political crisis will shift to Karnataka, the decision will be taken on the Chief Minister
 
Rajasthan's political crisis will shift to Karnataka, the decision will be taken on the Chief Minister
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: राजस्थान का सियासी संकट अब कर्नाटक पहुंच गया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही इस सियासी संकट का भी हल निकलने की उम्मीद बंधी है। यही से राजस्थान के सीएम को लेकर फैसला होगा। अब सभी लोगों की निगाहें कर्नाटक पर टिकीं हुई हैं। दरअसल संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने दिल्ली में बयान दिया था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ही राजस्थान के सीएम को लेकर फैसला करेंगी। उन्होंने 48 घंटे में यह फैसला लेने की बात की थी, लेकिन इस बयान को दिए कई दिन का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि सोनिया गांधी अब कर्नाटक पहुंच चुकी हैं। केसी वेणुगोपाल भी कर्नाटक में हैं।

इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चर्चा है कि अगर ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो सही संदेश नहीं जाएगा। इस मामले में आलाकमान ने धारीवाल के अलावा जलदाय मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। हालांकि अभी तक तीनों नेताओं की तरफ से जवाब देने की कोई खबर नहीं है। इस पूरे मसले पर प्रियंका गांधी की भूमिका भी अहम रहने वाली है।