नफरत की जमीन पर बन रहा राम मंदिर, अब पत्थरों के भीतर कैद रहेंगे भगवान’- जगदानंद सिंह
Ram temple being built on the land of hatred, now God will be imprisoned inside the stones – Jagdanand Singh
Sat, 7 Jan 2023

बिहार में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राम मंदिर निर्माण पर बेतुका बयान दिया है. जगदानंद सिंह ने कहा कि नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इस देश में इंसानियत से बड़ा उन वादियों के राम बचे हुए हैं. अब लोगों, गरीबों, अयोध्या के राम, शबरी के जूठन खाने वाले राम नहीं हैं, बल्कि पत्थरों के भीतर कैद रहने वाले राम रहेंगे. जगदानंद सिंह ने कहा कि भारत में राम को लोगों के दिलों में से छीन कर सिर्फ पत्थरों के आलीशान भवन में बैठाया नहीं जा सकता. हम लोग हे राम वाले हैं, जय श्री राम वाले नहीं हैं.