logo

जमानत पर बाहर आते ही संजय राउत ने की फडणवीस की तारीफ, राज ठाकरे पर बरसे

संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''आज मुझे देश की किसी जांच एजेंसी पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है, न ही मुझे किसी पर कोई आरोप लगाना है.''
 
जमानत पर बाहर आते ही संजय राउत ने की फडणवीस की तारीफ
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

पात्रा चॉल घोटाला मामले (Patra Chawl Scam Case) में जमानत रिहा हुए शिवसेना (Shiv Sena) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने 103 दिन बाद पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया. 


संजय राउत ने कहा, ''नई सरकार की ओर से लिए गए कुछ फैसलों का मैं स्वागत करता हूं. खासतौर से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अच्छे निर्णय लिए हैं. शिवसेना ने कभी विरोध के लिए विरोध नहीं किया और न आगे करेगी.'' संजय राउत ने कहा कि वह जल्द ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके विभागों के कामों के संदर्भ में मुलाकात करेंगे. संजय राउत के इस बयान ने सभी को चौंका दिया है. 

फडणवीस के इस बयान का राउत ने किया स्वागत

पिछले दिनों दिवाली मिलन के समारोह में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ सालों में राजनीतिक कटुता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच आ गई है, जो कि  महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है, लिहाजा इससे दूर करने की जरूरत है. फडणवीस के इस बयान का स्वागत शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने भी किया था. सामना के जरिये फडणवीस से ही राजनीतिक कटुता खत्म करने का बीड़ा उठाने का आह्वान किया गया था.

जेल के अनुभव को लेकर यह बोले संजय राउत

पात्रा चॉल घोटाला मामले में संजय राउत को एक अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से राउत मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद थे. पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा, ''जेल में समय बिताना आसान नहीं है मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए, पिछले 100 दिन काफी चुनौतीपूर्ण बीते.'' राउत ने कहा, ''तीन महीने बाद मैंने अपनी कलाई पर घड़ी बांधी है, वह भी पीली हो रही है.'' 

संजय राउत ने कहा कि कोर्ट ने दिया फैसला पूरे देश के लिए एक बड़ा संदेश है. उन्होंने कहा, ''जिन लोगों ने मेरी गिरफ्तारी का षड़यंत्र रचा और अगर उन्हें इससे खुशी मिली हो तो मैं भी उनकी खुशी में शामिल हूं. हालांकि, आज मुझे देश की किसी जांच एजेंसी पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है, न ही मुझे किसी पर कोई आरोप लगाना है.''

राज ठाकरे पर साधा निशाना

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के एक बयान का जवाब देते हुए संजय राउत कहा, ''हां, मैंने जेल में अकेले से बात की, वीर सावरकर और लोकमान्य तिलक भी जेल में अकेले से बात किया करते थे.'' बता दें कि एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अपने एक बयान में कहा था कि संजय राउत को अकेले में बात करने की आदत डाल लेनी चाहिए.