logo

शरद पवार की डिनर पॉलिटिक्स, आज रात शिंदे और फडणवीस के साथ करेंगे रात्रि भोज

Sharad Pawar's dinner politics will have dinner with Shinde and Fadnavis tonight

 
Sharad Pawar's dinner politics will have dinner with Shinde and Fadnavis tonight
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी के बीच एक बार फिर नजदीकियां देखने को मिल रही हैं. एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से आज मुलाकात कर सकते हैं. ये मुलाकात रात में डिनर पर हो सकती है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये मुलाकात राजनीतिक है या कुछ और. सूत्र बताते हैं कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन चुनावों को लेकर तीनों नेताओं में चर्चा होगी.


बता दें, यह कोई पहला मौका नहीं है जब एनसीपी और बीजेपी में नजदीकी देखने को मिली हो. इससे पहले भी कई बार दोनों पार्टी के वरिष्ठ नेता मिलते रहे हैं. पीएम मोदी और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की नजदीकी तो जगजाहिर है. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद जब शिवसेना ने सीएम के नाम पर बीजेपी झटका दिया तो आनन-फानन में देवेंद्र फडणवीस ने अजीत पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली. हालांकि यह सरकार एक-दो दिन में ही गिर गई.

डिनर में नहीं होगी कोई राजनीतिक चर्चा!
भाजपा सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि, “मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अन्य लोगों के साथ बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के गरवारे क्लब में रात्रि भोज करेंगे.” वहीं देवेंद्र फडणवीस के एक करीबी ने बताया कि, एमसीए एक बेहद प्रतिष्ठित एसोसिएशन है. देवेंद्र फडणवीस और शरद पावर के बीच एमसीए चुनाव को लेकर बातचीत होगी. इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं होगी.