logo

BJP-शिंदे सरकार पर शिवसेना ने बोला हमला, पूछा-महाराष्ट्र है निवेशकों की पहली पसंद फिर गुजरात कैसे चली गई सेमीकंडक्टर फैक्ट्री?

वेदांता और ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन का सेमीकंडक्टर प्रोजेक्‍ट गुजरात में स्थापित किया जाएगा इस ऐलान के बाद से ही महाराष्ट्र का सियासी पारा गरमाया हुआ है।
 
Shiv Sena attacked the BJP-Shinde government, asked - Maharashtra is the first choice of investors, then how did the semiconductor factory go to Gujarat?
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: Shiv Sena Attacks Shinde Govt in Saamana: महाराष्ट्र का सियासी पारा थमने का नाम नहीं ले रहा है। वेदांता और ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन का सेमीकंडक्टर प्रोजेक्‍ट के गुजरात में चले जाने को लेकर विपक्ष और सरकार आमने-सामने है। इसी बीच आज फिर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी-शिंदे सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने सामना में पूछा कि महाराष्ट्र निवेशकों की पहली पसंद है फिर गुजरात कैसे सेमीकंडक्टर फैक्ट्री गुजरात कैसे चली गई।


ज्ञात हो कि इस मामले में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सहित पूरा विपक्ष बीजेपी-शिंदे सरकार को आड़े हाथ ले रहा है। इसी कड़ी में शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए इस मामले को लेकर शिंदे सरकार पर हमला बोला है। सामना संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र निवेशकों की पहली पसंद का राज्य है फिर भी वेदांता-फॉक्सकॉन जैसा बड़ा प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से गुजरात कैसे चला गया।

शिवसेना ने कहा कि यह खबर चौकानें वाली है। जबकि राज्य के पुणे में 1100 एकड़ जमीन और दूसरी रियायते इसे देने का तत्कालीन महाविकास अघाड़ी सरकार ने स्वीकार किया था। साथ ही यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में चालु होगा ऐसा वचन कंपनी ने दिया था। सामना में कहा गया कि जून तक कंपनी का मन नहीं बदला लेकिन महाराष्ट्र में एक गैरकानूनी सरकार के आते ही एक लाख लोगों को रोजगार देने वाली यह परियोजना गुजरता घुमा दी गई।


सामना में कहा गया कि इस प्रोजेक्ट के गुजरात में जाने का ठीकरा सीएम शिंदे ने महा विकास अघाड़ी सरकार पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को दो साल में अच्छा प्रतिसाद नहीं मिला। जबकि ये महोदय दो साल उसी सरकार में अहम मंत्री पद पर थे। शिवसेना ने पूछा कि क्या वो दो साल सिर्फ खोखों का भार ढोने में व्यस्त थे।