logo

कभी ‘राष्ट्रपत्नी’ तो कभी ‘बर्तन मांजने’ की कहानी… कब-कब राष्ट्रपति के लिए उटपटांग बोले नेता!

Sometimes the story of 'national wife' and sometimes 'cleaning utensils'...
 
Sometimes the story of 'national wife' and sometimes 'cleaning utensils'...
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: कांग्रेस नेता उदित राज के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूके खिलाफ दिए गए विवादित बयान की काफी चर्चा हो रही है. उदित राज के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी समेत कई लोग उदित राज के इस बयान की निंदा कर रहे हैं.

अधीर रंजन चौधरी
इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में प्रदर्शन किया था. साथ ही संसद में इस बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था. दरअसल, अधीर रंजन ने कहा था- हिंदुस्तान की राष्ट्रपत्नी जी सबके लिए हैं, हमारे लिए क्यों नहीं…’ इस पर रिपोर्टर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि राष्ट्रपति शब्द का इस्तेमाल बेहतर रहेगा. उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल किया था.

अजय कुमार
वहीं, एक बार कांग्रेस नेता अजय कुमार ने राष्ट्रपति को लेकर एक विवादित बयान दिया था. बयान में कहा था कि एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ‘भारत के बहुत बुरे दर्शन’ का प्रतिनिधित्व करती हैं और उन्हें ‘आदिवासी का प्रतीक’ नहीं बनाया जाना चाहिए. इस टिप्पणी पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, ‘ द्रौपदी मुर्मू का स्वभाव भी बहुत शालीन है, लेकिन वे भारत की ‘ईविल फिलॉसफी'(बुराई की विचारधारा) का प्रतिनिधित्व करती हैं.

महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बयानल रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद से हटते ही दिया था. उन्होंने कहा था रामनाथ कोविंद बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे को पूरा कर रहे थे. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘निर्वतमान राष्ट्रपति अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़कर जा रहे हैं, जिसमें भारतीय संविधान को कई बार रौंदा गया. चाहे वह अनुच्छेद 370 हो, सीएए (नगारिकता संशोधन कानून) या अल्पसंख्यकों और दलितों को बेधड़क निशाना बनाना, उन्होंने भारतीय संविधान की कीमत पर बीजेपी के राजनीतिक मकसदों को पूरा किया.’

अशोक गहलोत
साल 2019 के अप्रैल महीने में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बीजेपी ने इसलिए चुना ताकि गुजरात चुनाव से ठीक पहले उनकी जाति के मतदाताओं को खुश किया जा सके.

दानिश अली
जनता दल सेकुलर के नेता दानिश अली ने एक बार पूर्व राष्ट्रपति को लेकर विवादित बोल कहे थे. उन्होंने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर में आरएसएस (RSS) मुख्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इसलिए उन्हें भारत रत्न सम्मान दिया जा रहा है. ये बयान उनके राष्ट्रपति पद से हट जाने के बाद दिया था.