logo

कहीं चले थप्पड़ तो कहीं जूतमपैजार, आपस में लड़ रहे बीजेपी कार्यकर्ता…ये कैसा जन आक्रोश ?

Somewhere there is slap and somewhere there are shoe sellers, BJP workers fighting with each other… what kind of public anger is this?

 
कहीं चले थप्पड़ तो कहीं जूतमपैजार, आपस में लड़ रहे बीजेपी कार्यकर्ता…ये कैसा जन आक्रोश ?
WhatsApp Group Join Now


राजस्थान में कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सहारे चुनावों की ओर बढ़ रही है जहां राहुल अपनी राजनीतिक जमीन की तलाश में है वहीं कांग्रेस की राज्य इकाई विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हवा भांप रही है. वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल भी जमीन पर उतरा हुआ है जहां बीजेपी जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के जनाक्रोश रथ निकल रहे हैं जहां बीजेपी नेता गहलोत सरकार की विफलताओं को जनता के बीच रख रहे हैं लेकिन बीते कुछ दिनों से बीजेपी की जनाक्रोश रैली कई और कारणों से चर्चा में है.


दरअसल जनाक्रोश रैली में कहीं नेता आपस में उलझ रहे हैं, कहीं रथ में बैठने को लेकर लड़ाई हो रही है, कहीं वर्चस्व को लेकर आपस में थप्पड़ चल रहे हैं, ऐसे में बीजेपी की जनाक्रोश यात्रा सूबे की सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के बजाय अंदरूनी कलह को लेकर छाई हुई है. हालांकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि जनता के मन में गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश है और हर दिन शिकायत पेटी में लोग शिकायत डाल रहे हैं.

बता दें कि बीजेपी के ‘जन आक्रोश अभियान’ के तहत साल के आखिरी 15 दिनों में आक्रोश यात्राएं अब विधानसभा स्तर पर निकाली जाएंगी. इसके अलावा जन आक्रोश यात्राओं के साथ ही पार्टी का ‘बूथ महासंपर्क अभियान’ भी चलाया जाएगा.

माइक के लिए मंच पर भिड़े नेता
हाल में जयपुर में बीजेपी नेताओं के बीच आपस में ही कुछ जगह आक्रोश दिखाई दिया जहां शहर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा के दौरान सांसद दीया कुमारी के भाषण के बाद माइक को लेकर पूर्व विधायक और पूर्व उपमहापौर आपस में उलझ गए.

दरअसल सांसद का सम्बोधन पूरा होते ही पूर्व डिप्टीमेयर मनीष पारीक ने उनसे माइक ले लिया लेकिन इतने में ही पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता ने भी माइक पकड़ने की कोशिश की और दोनों में काफी देर मंच पर खींचतानी चलती रही. वहीं इस खींचतान को देखकर सांसद और कार्यकर्ता हैरान रह गए.

अलवर में चले थप्पड़
वहीं बीते मंगलवार को अलवर जिले के थानागाजी में जनाक्रोश यात्रा में बीजेपी की दो महिला नेताओं में जमकर मारपीट हुई. घटना की एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसके मुताबिक दोनों नेताओं ने जमकर एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाए. हालांकि कुछ देर बाद वहां मौजूद लोगों को बीच बचाव कर मामला शांत करना पड़ा.

वहीं इससे पहले बैठक में भी दो बीजेपी नेता आपस में भिड़ गए थे जहां दोनों के बीच जमकर बहस हुई. बताया जा रहा है कि हाथापाई कर रही महिलाओं में बीजेपी से दावेदारी कर रही रूबिया उपाध्याय हैं जो जन आक्रोश यात्रा में महिला बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा के साथ भिड़ गई.

झुंझुनूं में आपस में उलझे कार्यकर्ता
वहीं झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में बीते दिनों जन आक्रोश रैली में बीजेपी कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कहा कि हमने बीजेपी को वोट दिया लेकिन हमारी सुध नहीं ली गई. वहीं मामला तूल पकड़ते देख वहां मौजूद सांसद नरेंद्र कुमार वहां से रवाना हो गए. इसके बाद कार्यकर्ताओं के आपसी विवाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. हालांकि कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को समझाने का भी प्रयास किया.

वर्चस्व की लड़ाई में उलझी बीजेपी
वरिष्ठ पत्रकार ओम सैनी यात्रा को लेकर सामने आ रही घटनाओं पर कहते हैं कि बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा में फिलहाल तो प्रांतीय नेताओं की आपसी कलह दिखाई दे रही है और राज्य इकाई के नेता गहलोत सरकार के खिलाफ माहौल नहीं बना पा रहे हैं.