logo

दिल्ली विधानसभा में लहराई नोटों की गड्डी, AAP विधायक ने लगाए रिश्वत के आरोप

Stacks of notes waved in Delhi Assembly, AAP MLA alleges bribery
 
दिल्ली विधानसभा में लहराई नोटों की गड्डी, AAP विधायक ने लगाए रिश्वत के आरोप
WhatsApp Group Join Now



दिल्ली विधानसभा में उस वक्त बवाल हो गया जब आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने सदन में रिश्वत में मिली नोटों की गड्डी दिखाई. विधायक मोहिन्दर गोयल ने अस्पतालों में भर्ती को लेकर कथित रिश्वत लेने का आरोप सीधे दिल्ली सरकार के एलजी और मुख्य सचिव पर लगाया है. उन्होंने दिल्ली के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. दरअसल, रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने दिल्ली विधानसभा में नोटों की गड्डी दिखाते हुए कहा कि,”ये रिश्वत के पैसे हैं जो मुझे टोकन में दिए. मैं जान जोखिम में रखकर यह कर रहा.” विधायक ने सदन में नोटों की गड्डी लहराते हुए कहा कि जब उन्होंने मामले की शिकायत एलजी और मुख्य सचिव से की तो उन्होंने विधायक को साथ लेकर सेटिंग करने की बात कही. विधायक मोहिंदर गोयल के इस खुलासे के बाद दिल्ली विधानसभा में बवाल मच गया.


विधायक ने दावा किया कि उन्हें नोटों की गड्डी रिश्वत में दी गई है. विधायक मोहिन्दर गोयल ने सदन में कहा कि, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग आदि की भर्ती के लिए टेंडर निकला था. सरकार का क्लॉज है कि 80 फ़ीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें बड़े स्तर पर पैसे की उगाही होती है. नौकरी मिल जाने के बाद भी कर्मियों को पूरे पैसे नहीं मिलते हैं. ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे ख़ुद ले लेते हैं.


”एलजी और मुख्य सचिव ने सेटिंग करने की कोशिश की”
विधायक मोहिन्दर गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, कर्मचारी इस मामले को लेकर अस्पताल में स्ट्राइक पर बैठे हैं, वहां उनके साथ मारपीट हुई. मैंने इसे लेकर DCP से कंप्लेन की. उन्हाेंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ”मैंने मुख्य सचिव और एलजी तक से शिकायत की. उन्होंने मुझसे सेटिंग की कोशिश की और कहा कि विधायक को भी मिला लें.”

विधायक मोहिन्दर गोयल ने सदन में बताया कि, ”इसके खुलासे के लिए मैंने उनसे सेटिंग की और डीसीपी को जानकारी दी कि 15 लाख रिश्वत का पैसा मुझे दे रहे हैं, और मैं उन्हें रंगे हाथ पकड़वाना चाहता हूं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं वे इतने दबंग लोग हैं कि मेरी जान के सकते में है. विधायक ने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए”


विधायक ने बताया जान का खतरा
मोहिन्दर गोयल ने कहा कि अंबेडकर अस्पताल में भर्ती का गोरखा कंपनी को टेंडर मिला वहीं भ्रष्टाचार किया, मुझे फरवरी 2022 में पैसा दिया गया, ACB से लेकर हर जगह शिकायत दी लेकिन कुछ नहीं हुआ. ऐसा पूरी दिल्ली में हो रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रकरण के बाद उनकी जान को खतरा है.