logo

आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर सड़कें और एयर स्ट्रिप बनी रही हैं, तेजी से हो रहा काम- PM

Today, due to the injury, roads and airstrips are being built on the border, work is going on fast- PM
 
Today, due to the injury, roads and airstrips are being built on the border, work is going on fast- PM
WhatsApp Group Join Now



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मेघालय और त्रिपुरा के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने शिलांग में नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (NEC) के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि यह इत्तेफाक है कि जब फुटबॉल विश्व कप का फाइनल हो रहा है तो मैं फुटबॉल के मैदान में फुटबॉल प्रशंसकों को संबोधित कर रहा हूं. एक तरफ दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट हो रहा है और हम फुटबॉल ग्राउंड से विकास कार्यों की शुरुआत कर रहे हैं. पीएम शिलांग में एक सार्वजनिक समारोह में कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसके बाद वे अगरतला जाएंगे और दोपहर करीब पौने तीन बजे एक सार्वजनिक समारोह में विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.


पीएम मोदी ने कहा, ‘फुटबॉल का मैच कतर में हो रहा है, लेकिन उत्साह मेघालय में भी कम नहीं है. फुटबॉल में अगर कोई खेल भावना के खिलाफ काम करता है तो उसे रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया जाता है. इसी तरह पिछले 8 सालों में हमने नॉर्थ ईस्ट के विकास जुड़ी अनेक रुकावटों को रेड कार्ड दिखाया है. भ्रष्टाचार, भेदभाव, भाई-भतीजाबाद, हिंसा, प्रोजेक्ट को लटकाना-भटकाना, वोट बैंक की राजनीति को बाहर करने के लिए हम ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं.’

पीएम ने कहा, ‘स्पोर्ट्स को लेकर केंद्र सरकार आजकल एक नई अप्रोच को लेकर आगे बढ़ रही है. इसका लाभ नॉर्थ ईस्ट और उसके युवाओं को हुआ है. देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नॉर्थ ईस्ट में है. मैं मेघालय को कनेक्टिविटी, शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार योजनाओं के लिए बधाई देता हूं जो राज्य को समर्पित की जा रही हैं.’

उन्होंने कहा, ‘डिजिटल कनेक्टिविटी से सिर्फ बातचीत, संवाद ही बेहतर नहीं होता, बल्कि इससे टूरिज्म से लेकर टेक्नॉलॉजी तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ती हैं, अवसर बढ़ते हैं.’ पीएम ने कहा, ‘लंबे समय से जिन दलों की सरकारें रहीं, उनकी नॉर्थ ईस्ट के लिए डिवाइड की सोच थी और हम डिवाइन की सोच लेकर आए है. अलग-अलग समुदाय हो या अलग-अलग क्षेत्र, हम हर डिवीजन को दूर कर रहे हैं. आज हम नॉर्थ ईस्ट में विवादों के बॉर्डर नहीं बल्कि विकास के कॉरिडोर बनाने पर बल दे रहे हैं. बीते 8 वर्षों में अनेक संगठनों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है, स्थाई शांति राह पकड़ी है.’

पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद बजट आज गांवों तक पहुंचा- अमित शाह
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हमने प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में NEC की बैठक संपन्न की है. प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल NEC के कार्यों की सराहना की है बल्कि क्षेत्र के विकास का रोड मैप भी तैयार किया है. इससे पहले, पूर्वोत्तर के लिए बजट आवंटित किया गया था, लेकिन यह लागू नहीं हुआ. पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद कई बदलावों के साथ बजट आज गांवों तक पहुंचा है और इसे वास्तविक काम में बदलते हुए देखा जा सकता है. यह एक बड़ी उपलब्धि है.’


आज हमारे राज्य के लिए 1500 करोड़ आवंटित होते हैं- CM कोनराड संगमा
उन्होंने कहा, ‘अब हर 15 दिन में एक मंत्री नॉर्थ ईस्ट का दौरा करते हैं और नरेंद्र मोदी जी ने PM बनने के बाद 50 से ज्यादा बार इस क्षेत्र का दौरा किया है. DONER का गठन अटल जी ने किया था और अब PM मोदी ने सुनिश्चित किया कि सभी बड़ी परियोजनाएं समय पर पूरी हों.’ मेघालय CM कोनराड संगमा ने कहा, ‘पहले हमारे राज्य में सिर्फ 500 करोड़ रुपए आवंटित होते थे, आज हमारे राज्य के लिए 1500 करोड़ आवंटित होते हैं. इसका लाभ हर गांव-गांव में मिल रहा है/ मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नॉर्थ ईस्ट एक दिन बदलेगा.’