‘दशहरा रैली तो शिवाजी पार्क में ही करेंगे’, शिंदे सरकार को उद्धव ठाकरे की दो टूक

Mhara Hariyana News
महाराष्ट्र में शिवसेना के चुनाव चिन्ह के बाद अब दशहरा रैली को लेकर ठाकरे और शिंदे गुट एक बार फिर आमने-सामने आ गया है. दरअसल हर साल शिवाजी पार्क मैदान में होने वाली दशहरा रैली के लिए अब तक उद्धव ठाकरे गुट को बीएमसी से परमिशन नहीं मिली है. लेकिन ठाकरे का कहना है कि वह ही असली शिवसेना हैं. वह शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करेंगे.
उन्होंने दो टूट कह दिया कि सरकार परमिशन दे या न दे वो अलग बात है. लेकिन रैली तो शिवाजी पार्क में ही होगी.असली शिवसैनिक होने का दावा करने वाला शिंदे गुट इस बार दशहरा रैली के लिए शिवाजी पार्क मैदान पर अपना हक़ जता सकता है. वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना का कहना है कि वह सालों से शिवाजी पार्क में रैली करते आए हैं. इस बार भी दशहरा रैली वह वहीं करेंगे.
दशहरा रैली पर शिंदे-ठाकरे गुट आमने-सामने
उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सरकार इजाजत दे या न दे वो अलग बात है. लेकिन दशहरा रैली शिवाजी पार्क में ही होगी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि शिवसेना में कई आए और गए फर्क नहीं पड़ा. वह ही असली शिवसेना हैं. उद्धव का कहना है कि शिवसेना की दशहरा रैली तो मुंबई के शिवाजी पार्क में ही होगी. इस रैली में पूरे महाराष्ट्र से शिवसैनिक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि रैली की अनुमति मिलेगी या नहीं.
रैली तो शिवाजी पार्क में ही होगी-उद्धव
बता दें कि दादर के शिवाज पार्क में शिवसेना हर साल दशहरा रैली निकालती है. लेकिन इस बार शिवसेना दो धड़ों मे बंट गई है. उद्धव के साथ ही शिदे गुट खुद को असली शिवसेना बता रहा है, हालांकि ये तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही साबित होगा कि किसको शिवसेना का चुनाव चिन्ह मिलेगा. लेकिन इस बार शिंदे गुट की नजर शिवाजी पार्क पर है. क्यों कि अब तक ठाकरे गुट को दशहरा रैली की परमिशन अब तक नहीं मिली है. लेकिन उद्धव ने साफ कर दिया है कि रैली तो वहीं होगी.
Tags: Dussehra, Eknath Shinde, Maharashtra, Shivaji Park, Uddhav Thackeray