logo

Vijay Kumar Sinha Resign Today: फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर विजय कुमार सिन्हा का हुआ इस्तीफा, पढ़िए पूरी खबर

Vijay Kumar Sinha Resign Today: Speaker Vijay Kumar Sinha resigns before floor test, read full news
 
Vijay Kumar Sinha Resign Today: Speaker Vijay Kumar Sinha resigns before floor test, read full news
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News
बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने फ्लोर टेस्ट से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. महागठबंधन सरकार उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई थी.

Vijay Kumar Sinha Resigns As Bihar Vidhan Sabha Speaker Post Ahead Nitish Kumar Govt Floor Test Vijay Kumar Sinha Resign: फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर विजय कुमार सिन्हा का इस्तीफा, बोले- जनता फैसला करेगी
बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा का इस्तीफा


Bihar Assembly Speaker Resign: बिहार विधानसभा के स्पीकर (Bihar Assembly Speaker) विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने फ्लोर टेस्ट (Bihar Floor Test) से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Govt) उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाई थी. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर सवाल खड़े करते हुए उसे अवैधानिक बताया था.

इससे पहले स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सदन में कहा, ''मैं बताना चाहूंगा कि आपका अविश्वास प्रस्ताव अस्पष्ट है. नौ में से जिन आठ लोगों के पत्र मिले, वे नियम के मुताबिक नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''सभापीठ 'पंच परमेश्वर' है. सभापीठ पर संदेह जताकर आप क्या संदेश देना चाहते हैं? लोग फैसला करेंगे.''


रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विजय कुमार सिन्हा सरकार बनने के बाद इस्तीफा देना चाहते थे लेकिन विधायकों ने उन पर झूठे आरोप लगाए, जिनका जवाब देने के लिए उन्होंने अब तक इस्तीफा नहीं दिया था. 


विजय सिन्हा ने कहा, ''सरकार ने नौ अगस्त को इस्तीफा दिया, 10 तारीख को नई सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया, नई सरकार गठन के बाद खुद पद छोड़ देता लेकिन पता चला कि मेरे खिलाफ सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा गया है. इसका जवाब देना नैतिक जिम्मेदारी बन गई.''