logo

जहां भी दुनिया में संकट आ रहा, सबकी नजर PM मोदी पर: CM योगी

योगी ने कहा कि गुजरात में भाजपा ने रिकॉर्ड जीत हासिल की और बीजेपी की सरकार बनी. बीजेपी ने आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत सबको जोड़ने का काम किया. 140 करोड़ की आबादी ने इस उत्सव में बढ़चढ़ कर अपनी भागेदारी दी.
 
जहां भी दुनिया में संकट आ रहा, सबकी नजर PM मोदी पर: CM योगी
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, News Desk
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार यानि आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक हुई. इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में पहली बार 5 वर्ष का काम करने के बाद दोबारा बीजेपी सरकार चुनी गई. प्रदेश के अंदर दो उपचुनाव (आजमगढ़, रामपुर) हुए और दोनों उपचुनाव में जीत मिली. विजेता के रूप में कार्य कैसे होता है, भाजपा ये बखूबी जानती है.


योगी ने कहा कि गुजरात में भाजपा ने रिकॉर्ड जीत हासिल की और बीजेपी की सरकार बनी. बीजेपी ने आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत सबको जोड़ने का काम किया. 140 करोड़ की आबादी ने इस उत्सव में बढ़चढ़ कर अपनी भागेदारी दी. जहां भी दुनिया मे संकट आ रहा है, सबकी नजर पीएम मोदी पर आकर रूक जाती है, मोदी है तो मुमकिन है. पीएम मोदी ने G20 की अध्यक्षता की. भारत को अपना सामर्थ्य दुनिया मे साबित करने का मौका मिला .

आज की बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश के अंदर असीम संभावनाएं : योगी
यूपी के सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर असीम संभावनाएं हैं. काशी की तरफ दुनिया आकर्षित होती है. विरासत का सम्मान करते हुए कार्यक्रम किये जा रहे हैं. राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इस बैठक में बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश के प्रभारी सुनील ओझा , प्रदेश संगठन धर्मपाल सिंह, विनय कटियार , स्वतंत्र देव सिंह, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष वेखा वर्मा, पंकज चौधरी, कौशल किशोर सहित अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए.


700 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि बैठक में पदाधिकारियों समेत पूरे प्रदेश से 700 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि पांच फरवरी तक जिलों में और 12 फरवरी तक भाजपा की सभी मंडल इकाइयों में कार्यसमिति की बैठक संपन्न कर ली जाएगी. भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को भी दोहराया और कहा कि जो संकल्प करता है, वही इतिहास रचता है. हम आजादी के अमृत काल को कर्तव्य काल में परिवर्तित करें.