logo

राहुल गांधी ने देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा- 'नफरत की लंका जले, अहंकार के रावण का हो अंत'

While wishing the countrymen on Dussehra, Rahul Gandhi said- 'Lanka of hatred burns, Ravana of arrogance should end'
 
While wishing the countrymen on Dussehra, Rahul Gandhi said- 'Lanka of hatred burns, Ravana of arrogance should end'
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा "समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार करे। जय श्री राम!" वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने दशहरा की शुभकामनाएं दी है, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अलग अंदाज में देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी है।

नफरत की लंका जले, अहंकार के रावण हो अंत: राहुल गांधी
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि "नफरत की लंका जले,हिंसा का मेघनाद मिटे, अहंकार के रावण का अंत हो, सत्य और न्याय की विजय हो। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। राहुल गांधी ने इस ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया है।

अशिक्षा रूपी रावण का अंत: अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि "बुराई पर अच्छाई की और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक ‘विजय दशमी’ महापर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जल्द देश के लोग गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व अशिक्षा रूपी रावण का अंत कर देश को आगे बढ़ाएंगे और भारत को दुनिया ना नंबर 1 देश बनाएंगे।