जल्द मिलेगी गुड न्यूज… गहलोत-पायलट संग बंद कमरे में बैठक कर राहुल ने दिए ये संकेत
Will get good news soon… Rahul gave these hints after meeting Gehlot-Pilot in a closed room

राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चल रहे सियासी संकट के समाधान के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अलवर के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कैबिनेट के आला मंत्रियों के साथ बंद कमरे में बैठक की. करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद राहुल गांधी ने बाहर निकल मीडिया से कहा जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी. वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान की राजनीति में जल्द ही कोई बड़ा बदलाव हो सकता है. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के अलवर दौरे पर हैं.
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी राजस्थान में चल रही उठापटक के मध्य नजर सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मध्य सुलह कराने आए थे. उन्होंने बताया कि यहां पर यह बात भी सामने आई है कि सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी के बीच करीब आधा घंटा मंत्रणा हुई है. मंत्रणा किस बात पर हुई है यह बात अभी सामने नहीं आई है, लेकिन जब राहुल गांधी सर्किट हाउस से अपने कैंप के लिए रवाना हुए तो पत्रकारों ने कोई गुड न्यूज़ के बारे में पूछा तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि गुड न्यूज़ भी जल्दी आएगी.
गहलोत और सचिन के बीच दूरी होगी कम?
इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान में सीएम का चेहरा बदले है या ना बदले, लेकिन इस बात को लेकर सबसे ज्यादा कयास हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जो मनमुटाव है वह वह दूर हो और सत्ता में वापसी करें. इसके बाद सर्किट हाउस में ही राहुल गांधी ने सभी के साथ भोजन किया. इस भोजन में 17 लोग शामिल थे. जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयराम रमेश ,पवन खेड़ा, टीकाराम जूली ,भंवर जितेंद्र सिंह ,शकुंतला रावत, केसी वेणुगोपाल शामिल थे. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने इस यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया कि 2 दिन बाद यह यात्रा राजस्थान को छोड़ देगी और राजस्थान सरकार का इस बात के लिए आभार व्यक्त किया की राजस्थान में यात्रा बहुत अच्छी तरीके से संपन्न हुई है.