logo

अधीनम प्रमुख ने Sengol पर हालिया रिपोर्ट को बताया गलत, कहा- तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया

 
अधीनम प्रमुख ने Sengol पर हालिया रिपोर्ट को बताया गलत, कहा- तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया

Mhara Hariyana News, Tamilnaidu
शैव मठ थिरुवावादुथुरई अधीनम के प्रमुख ने Sengol को लेकर हाल में Media में आई खबर को गलत बताया है। अधीनम के प्रमुख गुरु महासन्निधानम् ने Media में आई खबर शरारतपूर्ण और तथ्यों तोड़ मरोड़ कर पेश करने वाला बताया। 
उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर Sengol को पंडित जवाहर लाल नेहरू को देने से पहले India के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन को सौंपा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि Sengol को संसद में स्थापित कर PM नरेंद्र Modi ने तमिल संस्कृति को सम्मान दिया है।

Media के एक वर्ग में हाल में थिरुवावादुथुरई अधीनम के 24वें महंत अंबालवना देसिका परमाचार्य स्वमिगल के हवाले से खबर प्रकाशित की गई थी। इसमें कहा गया था कि अगस्त 1947 में नेहरू को देने के लिए माउंटबेटन को कभी Sengol नहीं दिया गया था। 
माउंटबेटन की तरफ से नेहरू को Sengol सौंपे जाने की न कोई तस्वीर है और न ही कोई स्पष्ट सूचना है। इसमें यह भी कहा गया था कि Sengol सीधे नेहरू को ही दिया गया था।

Media में आई रिपोर्ट पर अधीनम में सोशल Media पर बयान जारी कर उसे गलत बताया है। महासन्निधानम ने Media में महंत के बयान को गलत संदर्भ में पेश करने का आरोप लगाया। 
उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि अगर हम मुख्यमंत्री या PM कार्यालय जाते हैं, तो फोटोग्राफरों को उनके कार्यालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं होती। कुछ Media रिपोर्ट में गलत तरीके से यह प्रकाशित किया गया है कि तस्वीर वहां नहीं है, जो दुर्भाग्य से दुख है। ऐसी बातें प्रकाशित न करें।