logo

उज्जैन : राहुल, खड़गे के बाद उज्जैन दुष्कर्म मामले पर प्रियंका भी बोलीं- मध्य प्रदेश में 20 साल का कुशासन तंत्र

 
उज्जैन : राहुल, खड़गे के बाद उज्जैन दुष्कर्म मामले पर प्रियंका भी बोलीं- मध्य प्रदेश में 20 साल का कुशासन तंत्र

Mhara Hariyana News, Bhopal : भगवान Mahakal की नगरी Ujjain में 12 साल की बच्ची के साथ हुए rape पर Congress हमलावर हो गई है। Rahul Gandhi, Congress राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के बाद अब Priyanka Gandhi ने भी मध्य प्रदेश सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है।

Priyanka ने Social Media पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा के 20 साल के कुशासन तंत्र में बच्चियां, महिलाएं, आदिवासी, दलित कोई सुरक्षित नहीं हैं। लाडली बहना के नाम पर चुनावी घोषणाएं करने का क्या फ़ायदा है अगर बच्चियों को सुरक्षा और मदद तक नहीं मिल सकती?

Priyanka Gandhi ने आगे लिखा कि भगवान Mahakal की नगरी Ujjain में एक छोटी बच्ची के साथ हुई बर्बरता आत्मा को झकझोर देने वाली है। अत्याचार के बाद वह ढाई घंटे तक दर-दर मदद के लिए भटकती रही और फिर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई, लेकिन मदद नहीं मिल सकी। ये है मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा?

पांच को मोहनखेड़ा में उठाएंगी मुद्दा
Priyanka Gandhi अगले महीने पांच अक्तूबर को धार जिले के मोहनखेड़ा आएंगी। वे यहां पर बड़ी रैली को संबोधित करेंगी। Priyanka यहां मंच से Ujjain की घटना का मुद्दा उठा सकती हैं। Priyanka Gandhi का मध्य प्रदेश का यह तीसरा दौरा है। इससे पहले वे 12 जून को जबलपुर और ग्वालियर में 21 जुलाई को आई थीं। 

ये है घटना 
Ujjain में एक 12 साल की बच्ची के साथ rape करके उसे घायल अवस्था में सड़क पर छोड़ दिया गया और ये बच्ची Ujjain की सड़कों पर और गलियों में लोगों का दरवाजा खटखटाते हुए मदद मांगती रही, लेकिन किसी ने इसकी मदद नहीं की। बच्ची बोली से प्रयागराज की बताई जा रही है। फिलहाल उसका इलाज इंदौर में चल रहा है। इधर, इस मामले में अब तक एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।