logo

जंतर-मंतर पर झड़प के बाद सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौके पर पहुंचे, बोले कांग्रेस बेटियों के साथ, डरने की जरूरत नहीं

 
जंतर-मंतर पर झड़प के बाद सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौके पर पहुंचे, बोले कांग्रेस बेटियों के साथ, डरने की जरूरत नहीं
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे Wrestlers के साथ बुधवार देर रात Delhi Police की झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस के एक मुलाजिम ने महिला Wrestlers से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। 
इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। Wrestlers ने पुलिस पर हमला करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस ने भी Delhi Police पर हमला किया है।

Depender हुड्डा रात को ही पहुंचे
दरअसल, जब घटना की जानकारी कांग्रेस सांसद Depender हुड्डा को हुई तो वे देर रात Wrestlers से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे। वहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत के बाद उन्हें वसंत विहार पुलिस चौकी पर रखा।

आज ट्वीट कर दी जानकारी
कांग्रेस सांसद ने वीरवार सुबह ट्वीट कर अपने गिरफ्तार होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब मैं अपनी बेटियों का हाल जानने जंतर-मंतर पहुंचा तो Delhi Police ने मुझे धरनास्थल के बाहर हिरासत में ले लिया और वसंत विहार थाने ले आई है। उनकी एक Video भी वायरल हो रही है, जिसमें वह लगातार कहते दिख रहे हैं कि मैं अकेले ही अंदर जाऊंगा, मुझे जाने दिजिए। 

हुड्डा को दिया धारा 144 का हवाला
दरअसल, पुलिस के धारा 144 लागू होने की बात कहने पर Depender हुड्डा ने कहा कि वह खिलाड़ियों से अकेले मिलेंगे और अपने पीएसओ को भी साथ नहीं ले जाएंगे। हुड्डा कहते दिखाई दे रहे हैं कि मैं केवल 5 मिनट के लिए अंदर जाऊंगा।

इस दौरान न तो मेरा पीएसओ साथ होगा न ही कोई सुरक्षा कर्मी होगा।. मैं अंदर जाऊंगा, बेटियों से मिलूंगा, उनका हाल-चाल पूछूंगा और उनसे कहूंगा कि इस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ही रहने दें। बाद में, पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर वसंत विहार थाने ले गई।

ये हमारे देश की बेटियां 
कांग्रेस ने ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के रोने और उनकी सहयोगी विनेश फोगाट को सांत्वना देने वाले Video को टैग करते हुए ट्वीट किया। कांग्रेस ने लिखा कि 'ये हैं हमारे देश की बेटियां, देश के सम्मान की रक्षा की और हमें कई पदक दिलाए। उन्होंने गृह मंत्री पर भी आरोप लगाया। कहा कि आज पुलिस और गृह मंत्री अमित शाह Wrestlers के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। 

मोदी पर सवाल
एक अन्य ट्वीट में लिखा कि Wrestlers का एकमात्र अपराध यह है कि वे शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। पार्टी ने मोदी पर सवाल भी दागा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी आप यह अन्याय क्यों कर रहे हैं?

कांग्रेस Wrestlers के साथ
कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि देश की बेटियों पर Delhi Police के अत्याचार की जानकारी मिलते ही कांग्रेस सांसद Depender हुड्डा मौके पर पहुंच गए थे। इससे साफ है कि कांग्रेस देश की बेटियों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा पार्टी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि डरो मत, हम आपके साथ हैं।

खिलाड़ियों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
Wrestlers का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की और महिला Wrestlers से अभद्रता की है। अपने साथ हुई अभद्रता के बारे में बताते हुए महिला पहलवान विनेश फोगाट रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि अगर तुम हमें मारना चाहते हो, तो हमें मार डालो।

क्या हमने यह दिन देखने के लिए देश के लिए पदक जीते? हमने अपना खाना भी नहीं खाया है। क्या हर पुरुष को महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? ये पुलिस वाले बंदूकें पकड़े हुए हैं, वे हमें मार सकते हैं।