अखिलेश यादव का आरोप: विधानसभा चुनाव में भाजपा ने षड्यंत्र कर सपा समर्थकों के वोट कटवाए, अब अलर्ट हैं हम
Mhara Hariyana News, Lucknow : SP अध्यक्ष और पूर्व CM Akhilesh Yadav ने कहा कि BJP चुनाव में हेराफेरी कर सत्ता पर कब्जा बनाए रखना चाहती है। Assenbly election में BJP ने षड्यंत्र कर SP समर्थकों के वोट कटवाए। ऐसा भविष्य में दुबारा न होने देने के लिए हर SP worker को सजग रहना होगा।
हर worker इसको लेकर अलर्ट रहे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है।
Akhilesh Yadav मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर workerओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि BJP किसान विरोधी है। तीन काले agricultural laws के खिलाफ आंदोलन में आठ सौ किसानों की जान चली गई। किसानों को गेहूं का लागत मूल्य भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि BJP की शह पर दो कंपनियों ने refind oil के 60 प्रतिशत बाजार पर कब्जा कर लिया है। गिनी-चुनी कंपनियां किसानों से धान-गेहूं की खरीद रही हैं। बाढ़-सूखा से प्रभावित फसल का अभी तक मुआवजा भी नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि BJP राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश BJP को सत्ता से बाहर कर देगा। इस अवसर पर Akhilesh Yadav ने virender sarang की ''जननायक कृष्ण'' पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि गीता का उपदेश आज भी सार्थक और सामयिक है। इस अवसर पर अवधेश प्रसाद, राजेंद्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, जयशंकर पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अंबिका चौधरी, महबूब अली आदि उपस्थित रहे।
अखिलेश ने बाबा Sukhdev Singh को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर के सुप्रसिद्ध संत बाबा Sukhdev Singh की बरसी के अवसर पर मंगलवार को SP प्रदेश कार्यालय में स्मरण सभा का आयोजन किया गया। पूर्व सीएम Akhilesh Yadav ने संत बाबा Sukhdev Singh के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत बाबा के बताए रास्ते पर चलते हुए समाज की सेवा करते रहेंगे। पीलीभीत, शाहजहांपुर व लखीमपुर खीरी से आए बाबा अमरजीत सिंह, कुलदीप सिंह भुल्लर, बाबा निर्मल सिंह पड्डा आदि ने अखिलेश को सरोपा भेंट किया।
रीवां में अखिलेश आज करेंगे सभा
SP अध्यक्ष Akhilesh Yadav 27 सितंबर को रीवां के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी व्यासजी गोंड ने बताया कि जनसभा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। बड़ी संख्या में SP समर्थक मतदाता इस जनसभा में हिस्सा लेंगे।