logo

इनेलो से गठबंधन सवाल ही नहीं, अफवाह : हुड्डा

 
इनेलो से गठबंधन सवाल ही नहीं, अफवाह : हुड्डा 
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Chandigarh
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में पिछले साल से संगठन खड़ा नहीं होने के लिए वह खुद जिम्मेदार नहीं है। वह विधायक दल के नेता हैं, संगठन में उनका कोई दखल नहीं होता है। यह काम प्रदेशाध्यक्ष और हाईकमान का होता है। जहां तक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा द्वारा संगठन नहीं बनने को लेकर अपनी कमी मानी है, ये अच्छी बात है।

इनेलो से गठबंधन, अफवाह
भूपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारवार्ता में इनेलो के साथ बढ़ती नजदीकियों पर कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। कुछ लोग ऐसा भ्रम फैला रहे हैं, जब ओमप्रकाश चौटाला बीमार थे, वह खुद कई बार उनका हाल पूछने गए थे, वहीं मैं बीमार हुआ तो वह हाल पूछने आए थे। 
इसके अलावा, उनके साथ कोई राजनीतिक बात नहीं हुई। जहां तक इनेलो से गठबंधन की बात है तो यह केवल अफवाह है, कांग्रेस अकेले ही मजबूती से चुनाव लड़ेगी। ई-टेंडरिंग की जरूरत नहीं, राइट टू रिकॉल पहले एमपी-एमएलए के लिए लागू करें।

पंचायतों में पूर्व व्यवस्था लागू हो
हुड्डा ने कहा कि पंचायतों में ई-टेंडरिंग की जरूरत नहीं है। जैसे पहले व्यवस्था थी, उसे ही लागू किया जाए। इसी प्रकार, राइट टू रिकॉल एक्ट पहले एमपी और एमएलए के लिए लागू किया जाए, इसके बाद पंचायतों में लागू हो। 
इसी प्रकार, पढ़े लिखे की शर्त लगाने पर भी हुड्डा ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब एमपी और एमएलए में ऐसा कोई नियम नहीं है तो फिर पंचायतों में क्यों?

सेक्टरों में प्लॉटों की बोली बंद करे सरकार
वहीं, एचएसवीपी द्वारा सैनिकों और गरीबों के लिए फ्लैट्स बनाने की योजना वापस लेने पर हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज एचएसवीपी प्लॉटों की बोली कर रहा है, जबकि इसका गठन गरीब लोगों को प्लॉट देने के लिए किया था लेकिन कोई आज सेक्टर में प्लॉट खरीदने की सोच भी नहीं सकता, क्योंकि इस पर रियल एस्टेट के लोगों ने कब्जा जमा लिया है। 

बोली सिस्टम को बंद किया जाए और ड्रा शुरू किया जाए। शराब घोटाले को लेकर गठित एसईटी की रिपोर्ट इनेलो द्वारा बाहर लाने पर हुड्डा ने कहा कि वह चोर दरवाजे से कोई रिपोर्ट नहीं लगाएंगे। कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी एसआईटी और एसईटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा।

13 मार्च को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस करेगी ‘चलो राजभवन मार्च’
हिंडनबर्ग रिपोर्ट समेत प्रदेश के मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। 13 मार्च को चलो राजभवन कार्यक्रम होगा और कांग्रेस भवन से राजभवन तक रोष मार्च निकाला जाएगा। 
इसके बाद 14 से लेकर 21 तारीख तक चौधरी उदयभान खुद ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके बाद ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के समापन पर 25 मार्च को सोनीपत में बड़ी रैली होगी।

प्रदेश की जनता खुश, केवल हुड्डा परेशान: कटारिया
हरियाणा भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार के विकास कार्यों से प्रदेश की जनता खुश है लेकिन विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा परेशान हैं। 
कटारिया ने आरोप लगाया कि हुड्डा ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को कभी भ्रष्टाचार व प्रापर्टी डीलिंग से बाहर नहीं निकलने दिया। अब राज्य की जनता भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था व विकासशील प्रदेश में रह रही है तो यह हुड्डा को रास नहीं आ रहा है।