logo

कर्नाटक एग्जिट पोल्‍स में बीजेपी की हार पर अमित मालवीय बोले- तैयार रखो Ambulance

 
कर्नाटक एग्जिट पोल्‍स में बीजेपी की हार पर अमित मालवीय बोले- तैयार रखो Ambulance

Mhara Hariyana News, Karnataka 
कर्नाटक विधानसभा 2023 के एग्जिट पोल (exit poll) ने BJP से आगे Congress को बढ़त दी है। 224 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले गए और नतीजे 13 मई को आने हैं। 
वहीं, BJP एग्जिट पोल (exit poll) के नतीजों को गलत बता रही है। इस दौरान BJP प्रवक्ता अमित मालवीय ने Congress की बढ़त को लेकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो यह बताता हो कि Congress जीतेगी। ना तो वोट प्रतिशत में और ना ही जमीन पर Congress जीतेगी। इसको लेकर अमित मालवीय ने एक लंबा चौड़ा ट्वीट भी किया है। उसमें लिखा कि परिणाम पलटने की स्थिति में एम्बुलेंस को संभाल कर रखें, जिसकी बहुत संभावना है।

अमित मालवीय का ट्वीट
इसको लेकर BJP प्रवक्ता अमित मालवीय ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि 'एग्जिट पोल (exit poll) पर उन लोगों की प्रतिक्रिया देखना मनोरंजक था, जो Congress की जीत की पूरी उम्मीद कर रहे हैं। नौकरी से बाहर पत्रकार उन लोगों को गाली दे रहे हैं जो लोग सोचते हैं कि वे वर्तमान शासन के पक्ष में हैं, उन पत्रकारों के चेहरों पर खुशी है जो Congress के समर्थक हैं और अक्सर आधिकारिक प्रवक्ताओं की तुलना में बेहतर काम करते हैं। 
Congress के नेता राहुल गांधी को श्रेय देने के लिए दौड़ पड़े और उनके कई गुर्गे उत्साह में खुद को नीला कर रहे थे। यहां एक चेतावनी है: ये केवल एक्ज़िट पोल हैं और वास्तविक परिणाम नहीं हैं। परिणाम पलटने की स्थिति में एम्बुलेंस को संभाल कर रखें, जिसकी बहुत संभावना है। न तो मतदान प्रतिशत में और न ही जमीन पर यह सुझाव देने के लिए कुछ भी है कि Congress की भागदौड़ वाली जीत होगी। तो शांत रहो! गहरी सांस लें और 13 तारीख का इंतजार करें'।

सात पोल में जीत रही Congress
बहुमत के लिए 113 सीटों पर जीत जरूरी है। आठ प्रमुख एग्जिट पोल (exit poll) में से सात ने Congress के लिए जीत की भविष्यवाणी की, जिसमें चार ने Congress को बहुमत दिया। अन्य तीन ने कहा कि Congress अकेले बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं करेगी, बल्कि सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी। सिर्फ एक एग्जिट पोल (exit poll) ने BJP को बढ़त दिलाई। बता दें कि ऐसे तमाम उदाहरण हैं जिसमें एग्जिट पोल (exit poll) गलत साबित हो चुके हैं। इसलिए BJP नेता उम्मीद जता रहे हैं कि आंकड़े बदल सकते हैं और जीत उनकी होगी।