logo

महिला आरक्षण विधेयक के श्रेय को लेकर पक्ष-विपक्ष में खींचतान, भिड़े अमित शाह और अधीर रंजन चौधरी

 
महिला आरक्षण विधेयक के श्रेय को लेकर पक्ष-विपक्ष में खींचतान, भिड़े अमित शाह और अधीर रंजन चौधरी

Mhara Hariyana News, New Delhi : Parliament के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। आज Parliament की कार्यवाही नए Parliament भवन में की जा रही है। नए Parliament भवन की शुरुआत में ही महिला reservation bill को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। गृह मंत्री अमित शाह और Congress MPअधीर रंजन चौधरी के बीच तीखी बहस देखी गई।

दरअसल, bill के श्रेय को लेकर पक्ष-विपक्ष में खींचातानी बनी हुई है। अधीर रंजन लगातार महिला reservation bill को Congress सरकार की पहल बता रहे हैं।

उनका कहना है कि महिला reservation bill की मांग UPA ने शुरू की थी। इस पर अमित शाह ने नए Parliament भवन में कहा कि माननीय अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि पुराना bill अभी भी जीवित है, जबकि स्पष्ट जानकारी है कि पुराने bill की वैधता खत्म हो गई है। 

शाह ने कहा कि चौधरी जो दावा कर रहे हैं क्या उसके समर्थन में उनके पास कोई दस्तावेज हैं? उन्होंने कहा कि अगर Congress MP के पास इससे संबंधित कोई कागजात हैं तो उन्हें सामने रखने चाहिए। गृह मंत्री ने आगे कहा कि अगर कोई कागज नहीं रख सकते हैं, तो Congress नेता को अपना बयान वापस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चौधरी ने यह भी कहा है कि यह bill लोकसभा में राजीव गांधी के समय में पारित किया गया था, जबकि ऐसा कभी भी नहीं हुआ है। शाह के इतना बोलते ही Parliament में जोरदार हंगामा होने लगा। विपक्षी नेताओं के जोरदार हंगामे के बीच शाह ने कहा कि मुझे पूरा तो बोलने दीजिए। वहीं, लोकसभा स्पीकर भी विपक्षी MPs को शांत कराते दिखे। 

शाह ने आगे बात जारी रखी। उन्होंने कहा कि अगर bill लोकसभा में पारित हो गया और उसे राज्यसभा में पारित नहीं किया गया। वहीं, उस दौरान लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो गया तो bill खुद ही खारिज माना जाता है। शाह ने कहा कि वह मानते हैं कि इस पर स्पष्टता होनी चाहिए। अगर अधीर रंजन चौधरी के पास इससे संबंधित कुछ जानकारी है तो उन्हें उसे सदन में रखना चाहिए।