logo

अमित Shah बोले- तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण खत्म करेंगे:केसीआर की पार्टी का steering ओवैसी के हाथ

 
अमित Shah बोले- तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण खत्म करेंगे:केसीआर की पार्टी का steering ओवैसी के हाथ
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Hydrabad

केंद्रीय गृह मंत्री अमित Shah ने रविवार को कहा- अगर तेलंगाना में BJP की सरCar बनी तो राज्य में मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे। पिछले 8-9 सालों से चल रही केसीआर की भ्रष्ट सरCar की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। Shah तेलंगाना के चेवेल्ला में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

Shah ने कहा- केसीआर की पार्टी बीआरएस का चुनाव चिह्न Car है। इस Car की steering मजलिस (ओवैसी) के पास है। अब steering मजलिस के पास है तो Car की दिशा अच्छी हो सकती है क्या? ये India का नक्शा भी बनाते हैं तो उसमें कश्मीर आजाद होता है। आजाद कश्मीर बताकर इन्होंने India का अपमान किया है।

लोगों का ध्यान हटाने के लिए पार्टी का नाम बदला
Shah ने कहा- पूरी दुनिया केसीआर की पार्टी के खिलाफ लोगों के गुस्से को देख रही है। लोगों को केसीआर और उनके परिवार के भ्रष्टाचार के बारे में पता चल गया है। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केसीआर ने अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नाम बदलकर India राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर दिया है। उन्होंने कहा कि BJP तेलंगाना में सरCar बनाएगी, जिसके बाद भ्रष्टाचारियों को जेल में डाल दिया जाएगा।

केसीआर को गद्दी से उतारने तक लड़ाई नहीं रुकेगी
अमित Shah ने कहा कि केसीआर ने तेलंगाना BJP अध्यक्ष बंदी संजय को जेल में डाल दिया। उन्हें लगता है कि BJP कार्यकर्ता जेल जाने से डरते हैं। उन्होंने केसीआर को चेतावनी देते हुए कहा- कान खोल कर सुन लो, BJP का कोई भी कार्यकर्ता आपके अत्याचार और जुर्म से नहीं डरता है। आपको गद्दी से उतारने तक हमारी लड़ाई नहीं रुकेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान शाह ने बीरभूम में जनसंपर्क समावेश रैली को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा 2024 में राज्य में 35 से ज्यादा सीट जीतकर सत्ता में आई, तो कोई भी रामनवमी की रैलियों पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा। भारतीय जनता पार्टी ममता दीदी के हिटलर जैसे शासन को नहीं चलने देगी।