logo

हार पर गुस्सा, BJP Candidate बोले- मुझे अपनों ने ही हराया, Ticket ही क्यों दिया

 
हार पर गुस्सा, BJP Candidate बोले- मुझे अपनों ने ही हराया, Ticket ही क्यों दिया
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Jhansi

मुझे अपनों ने ही हरा दिया। Ticket दिया क्यों, जब हराना ही था। BJP के लिए सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वार्ड 53 से बीजेपी Candidate के नाम से ये पोस्ट Social Media पर डाली गई, जिसमें चुनाव हारने के बाद एक तरफ Candidate का दर्द झलका। दूसरी तरफ, भितरघात करने का भी जिक्र है। वहीं, ललितपुर की पाली नगर Panchayat के BJP Candidate ने कार्यकर्ताओं की गद्दारी से चुनाव हारने की बात कही है।

BJP ने वार्ड 53 की सामान्य सीट होने पर इस बार दो बार के पार्षद लखन कुशवाहा का Ticket काटकर विशाल दीक्षित को Candidate बनाया था। Ticket कटने के बाद लखन ने पार्टी से बगावत करके निर्दलीय ही नामांकन कर दिया। 13 मई को जब चुनाव परिणाम आया तो विशाल 130 वोटों से लखन कुशवाहा से हार गए। 

Social Media पर पोस्ट वायरल हुई

हार के बाद बीजेपी Candidate के नाम से Social Media पर पोस्ट वायरल हुई है। इसमें लिखा है कि मुझे अपनों ने ही हरा दिया। Ticket दिया क्यों, जब हराना ही था। वहीं, विशाल का कहना है कि उनके नाम से Social Media पर 11 आईडी बनी हुई हैं। उन्होंने ये पोस्ट नहीं लिखी, बल्कि उनके किसी समर्थक ने ये पोस्ट डाली है। हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि वार्ड के पूर्व मंडल अध्यक्ष, पूर्व वार्ड अध्यक्ष चुनाव जीतने वाले निर्दलीय Candidate के प्रस्तावक बन गए। 

वरिष्ठ नेता ने भी निर्दलीय Candidate को सपोर्ट किया

इसके अलावा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक चुने गए वरिष्ठ नेता ने भी निर्दलीय Candidate को सपोर्ट किया। वार्ड का संगठन उनके विरोध में था, इसके बावजूद वह 1300 से ज्यादा वोट पाने में कामयाब रहे। भितरघात करने वालों की पूरी रिपोर्ट उन्होंने महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा को दी है।

वहीं, पाली नगर Panchayat से बीजेपी Candidate रहे कमलेश कुमार चौरसिया ने Social Media पर एक ऐसी पोस्ट डाल दी, जिससे पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी में विवाद छिड़ गया। कमलेश निर्दलीय Candidate मनीष तिवारी से 253 मतों से चुनाव हार गए हैं। इसको लेकर उन्होंने काफी नाराजगी जताई। 

अपनी पार्टी के पदाधिकारियों को धोखेबाज और दोगला कहा

उन्होंने अपने ही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को धोखेबाज और दोगला कहा। कमलेश चौरसिया का कहना है कि BJP मंडल अध्यक्ष के अलावा किसी ने उनका साथ नहीं दिया। इस कारण वह चुनाव हार गए हैं। इस संबंध में जिला प्रभारी अनिल यादव व जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन को भी अवगत करा दिया है। 

253 वोट से पीछे होने पर पुन: मतगणना कराने के लिए राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और पदाधिकारियों से कहा था, लेकिन सभी ने उनकी बात टाल दी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ललितपुर के BJP जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन का कहना है कि BJP Candidate कमलेश चौरसिया का पत्र मिला है। चुनाव परिणामों को लेकर पार्टी की समीक्षा बैठक में इस पर चर्चा होगी। आरोप सही पाए गए तो संबंधित को पार्टी से निष्कासित किया जाएगा।

वार्ड में है जनप्रतिनिधियों की भरमार
वार्ड 53 में BJP के जनप्रतिनिधियों की भरमार है। इसी वार्ड में सांसद, विधायक, एमएलसी, पूर्व मंत्री रहते हैं। जबकि, BJP का भी कार्यालय है। इसके बावजूद यहां से BJP Candidate की हार झांसी में चर्चा की विषय बनी हुई है।