logo

Anil Vij बोले: Nuh Violence की होगी पूरी जांच, खेल खेलने वाले होंगे बेनकाब, Social Media पर न डालें गलत post

 
Anil Vij बोले: Nuh Violence की होगी पूरी जांच, खेल खेलने वाले होंगे बेनकाब, Social Media पर न डालें गलत post

Mhara Hariyana News, Sonipat (Haryana) 
Haryana के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij ने कहा कि Nuh में इतना बड़ा बवाल एक दिन में नहीं हो सकता। इसके लिए लोगों और हथियारों को इकट्ठा कर योजना बनाई और गोलियां चलाई गई हैं। इस मामले की पूरी जांच होगी। Nuh में ऐसा खेल खेलने वालों को बेनकाब किया जाएगा।

विज बुधवार को Nuh Violence को लेकर पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वे सभी से यह कहना चाहते हैं कि यह देश हमारा है और विश्व में इसे हमने ऊपर लेकर जाना है। तरक्की उसी प्रदेश में होती है जहां शांति हो। 
इसलिए लोग ऐसी गलत post न डालें और न ही वायरल करें। हम सभी प्रकार से नजर रखे हुए हैं और Social Media के माध्यम से कोई खेल खेलेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

home minister ने कहा कि Nuh में Violence के बाद अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। 30 कंपनियां Haryana और 20 कंपनियां केंद्र से मिली हैं। जिन्हें तैनात किया गया है। Nuh क्षेत्र को आठ थानों में बांटा गया है। हर थाने पर एक-एक आईपीएस अधिकारी लगाया गया है।

इसके अलावा, Social Media पर posts को चैक किया जा रहा है और जैसे-जैसे तथ्य एकत्रित हो रहे हैं, fir दर्ज की जा रही हैं। अब तक 41 fir दर्ज की गई हैं। Nuh में 116 लोग अब तक गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि Rewari व Gurugram में भी गिरफ्तारियां हुई हैं।
स्थिति बिगड़ने पर लगाया जाएगा curfew
home minister ने कहा कि Violence को देखते हुए धारा 144 अन्य जिलों में लगाई गई है। वहां डीसी को अधिकृत किया है कि स्थिति यदि बिगड़ती है तो curfew लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक और व्यक्ति की मृत्यु की जानकारी भी मिली है।

इंटरनेट सेवा बंद
home minister ने कहा कि Nuh Violence के बाद से इंटरनेट सेवा अभी बंद है। स्थिति का आकलन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विज ने कहा कि हमने Monu Manesar का Video देखा है। वह कहीं पर दंगा करने का नहीं बल्कि लोगों को यात्रा में पहुंचने का आह्वान कर रहा है।

उस Video को स्टडी किया जा रहा है। विज ने कहा कि Nuh में जो यात्रा निकाली गई थी, वह यात्रा हर साल निकलती थी। जितनी police फोर्स पिछली यात्रा में थी, उतनी ही इस बार लगाई गई थी।
रेवाड़ी में स्थिति नियंत्रण में

रेवाड़ी में आगजनी की घटना पर विज ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मिली थी कि इस मामले में police कमिश्नर को कहा गया था। इसके बाद अब स्थिति नियंत्रण में है। वहीं बीएसपी की तरफ से अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन के आह्वान पर मंत्री ने कहा कि सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, मगर वह शांतिपूर्वक होना चाहिए।