logo

'हिंदू-सिख समुदायों को बांटने की कोशिश', सांसद ने आतंकी पन्नू को दिया जवाब

 
'हिंदू-सिख समुदायों को बांटने की कोशिश', सांसद ने आतंकी पन्नू को दिया जवाब

Mhara Hariyana News, Jalandar: Canada और भारत के बीच जारी कूटनीतिक विवाद के बीच Canada के भारतीय मूल के MP Chandra Arya ने  आरोप लगाया है कि कट्टरपंथी तत्व Canada के हिंदू समुदाय पर हमले कर रहे हैं और उन्हें भारत वापस जाने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने हिंदू-Canadaई समुदाय से अपील की कि वह शांत, लेकिन चौकन्ने  रहें और किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत कानून प्रवर्तन एजेंसियों को दें। बता दें कि Chandra Arya, Canada की सत्ताधारी लिबरल पार्टी के ही MP हैं। 

हिंदू Canadaई MP ने उठाए सवाल
Chandra Arya ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा कि 'कुछ दिनों पहले Canada में खालिस्तानी आंदोनल के नेता और सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरुपतवंत सिंह पन्नूं ने हिंदू-Canadaई समुदाय पर हमला किया था और हमें Canada छोड़कर भारत जाने की धमकी दी थी। 
इसे लेकर कई हिंदू Canadaई परिवार घबराए हुए हैं। मैं हिंदू Canadaई समुदाय के लोगों से अपील करता हूं कि वह शांत लेकिन चौकन्ने रहें और हिंदू समुदाय के खिलाफ होने वाली किसी भी घटना की जानकारी तुरंत कानूनी एजेंसियों को दें।' 

'हिंदू-सिख समुदाय को बांटने की कोशिश'
Chandra Arya ने कहा कि 'खालिस्तानी नेता हिंदू-Canadaई समुदाय को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि Canada में हिंदू और सिख समुदाय को बांटा जा सके। लेकिन मैं एक बात साफ करना चाहता हूं कि बड़ी संख्या में Canada के सिख भाई और बहन खालिस्तान आंदोलन का समर्थन नहीं करते हैं। 

अधिकतर सिख-Canadaई लोग, कई कारणों से सार्वजनिक तौर पर खालिस्तान आंदोलन की आलोचना नहीं करते हैं लेकिन वह हिंदू Canadaई समुदाय के साथ मजबूती से जुड़े हुए हैं। दोनों समुदायों के पारिवारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्ते हैं। हिंदू-Canadaई समुदाय पर ताजा हमला, हाल के समय में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों और सार्वजनिक तौर पर हिंदू प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का उत्सव मनाने के बाद आया है।' 

हिंदू-Canadaई आसान निशाना
हिंदू-Canadaई MP Chandra Arya ने कहा कि 'मैं ये नहीं समझ पा रहा हूं कि आतंकवाद का महिमामंडन करना या एक धार्मिक समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध करना, बोलने की आजादी नहीं हो सकती। अगर Canada में कोई खुद को श्रेष्ठ मानने वाला श्वेत लोगों का संगठन अगर किसी अन्य समुदाय पर हमला करता तो पूरे Canada में आक्रोश फैल जाता लेकिन खालिस्तानी नेता ऐसा करके बच सकते हैं। 

हिंदू Canadaई समुदाय आसान निशाना है और हिंदू विरोधी कभी भी समुदाय की सफलता को नहीं पचा सकते। धार्मिक संगठनों द्वारा हिंदू-Canadaई समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। यहां तक की हिंदुओं का पवित्र झंडा फहराने को लेकर मुझ पर भी हमला हुआ। Canada के नागरिक के तौर पर हम अपनी हिंदू पहचान और विरासत पर गर्व कर सकते हैं क्योंकि हमने देश की सामाजिक और वित्तीय सफलता में अहम योगदान दिया है।'