logo

America की वजह से Australia ने रद्द की क्वाड की बैठक, अगले हफ्ते हिस्सा लेने जाने वाले थे PM मोदी

 
America की वजह से Australia ने रद्द की क्वाड की बैठक, अगले हफ्ते हिस्सा लेने जाने वाले थे PM मोदी
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sydney 
Australia के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने बुधवार को एलान किया कि अगले हफ्ते होने वाली क्वाड की बैठक फिलहाल टाली जा रही है। बताया जा रहा है कि Australia की ओर से यह फैसला American President जो बाइडन के बैठक में शामिल न हो पाने की वजह से लिया गया है। बाइडन इस वक्त America में कर्ज की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट के मुद्दे को सुलझाने में जुटे हैं। ऐसे में उन्होंने अगले हफ्ते के अपने विदेश दौरे टाल दिए। 

गौरतलब है कि Australia के Sydney में क्वाड की बैठक 24 मई को होनी थी। इसे लेकर पहले अल्बानीज ने कहा था कि क्वाड में शामिल देशों- भारत, Japan और Australia बिना America की मौजूदगी के भी बैठक के लिए आ सकते हैं। उन्होंने कहा था कि बाइडन की ओर से दौरा रद्द किए जाने के बाद उनकी सरकार Japan और भारत के प्रधानमंत्री से बात कर रही है। 

हालांकि, बाद में President अल्बानीज ने माफी मांगते हुए कहा था कि उन्हें क्वाड में शामिल साथियों के इस दौरे की तारीखों को आगे बढ़ाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत और Japan के प्रधानमंत्रियों ने इस बैठक की तारीख बदलने और इसे जल्द से जल्द आयोजित करने पर सहमति जताई है। 

हालांकि, Australiaई प्रधानमंत्री ने यह जरूर कहा कि पीएम मोदी के साथ अगले हफ्ते उनकी Australia में होने वाली द्विपक्षीय बैठक अभी भी हो सकती है। इसे लेकर भारत की ओर से भी जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है। 

क्या है पीएम मोदी के विदेश दौरे का कार्यक्रम?
Japan की अध्यक्षता में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी 19 से 21 मई तक Japan के हिरोशिमा जाएंगे। वह Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर Japan की यात्रा पर जा रहे हैं।
 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री जी-7 सत्रों को संबोधित करेंगे। इसमें American President बाइडन के साथ कुछ अन्य नेता भी शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी की पपुआ न्यू गिनी जाने की योजना है। 
इस दौरे पर भी पहले बाइडन के पीएम मोदी के साथ रहने की संभावना थी। लेकिन अब बाइडन का दौरा रद्द होने के बाद मोदी अकेले ही पापुआ न्यू गिनी का दौरा कर सकते हैं। पापुआ न्यू गिनी की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी।