logo

Bharat-म्यांमार-Thailand Highway का काम 70 प्रतिशत पूरा, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी जानकारी

 
Bharat-म्यांमार-Thailand Highway का काम 70 प्रतिशत पूरा, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी जानकारी

Mhara Hariyana News, New Delhi
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को बताया कि Bharat-म्यांमार-Thailand से होकर गुजरने वाली महत्वाकांक्षी Highway परियोजना का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। बता दें, Bharat, म्यांमार और Thailand लगभग 1,400 किलोमीटर लंबे Highway पर काम कर रहे हैं। इसके पूरा होने से दक्षिण पूर्व एशिया से जुड़े देशों के बीच व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

सड़क परिवहन एवं Highway मंत्री ने परियोजना की प्रगति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह Highway मणिपुर में मोरेह को म्यांमार के रास्ते Thailand के माई सोत से जोड़ेगा। 

फिलहाल मंत्री ने इस Highway के चालू होने की समयसीमा के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। अगर इस रणनीतिक Highway परियोजना की बात की जाए तो इसमें देरी हुई है। सरकार का लक्ष्य पहले इसे दिसंबर 2019 तक चालू करने का था।