logo

'शराब घोटाले में भूपेश बघेल की गिरफ्तारी हो': AAP सांसद बोले- अदाणी पर सवाल पूछते हैं CM, पर 2000 करोड़ पर चुप

 
'शराब घोटाले में भूपेश बघेल की गिरफ्तारी हो': AAP सांसद बोले- अदाणी पर सवाल पूछते हैं CM, पर 2000 करोड़ पर चुप
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Raipur 
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले को लेकर अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने Congress पर निशाना साधा है। पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. Sandeep Pathak ने कहा कि, CM भूपेश बघेल कर्नाटक में जाकर PM, अदाणी और 40 प्रतिशत कमीशन पर सवाल पूछते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले पर कुछ नहीं बोलते। 
नकली शराब को सरकारी दुकान से बेचा गया। आप नेता ने कहा कि, CM भूपेश बघेल को जांच के लिए तुरंत गिरफ़्तार किया जाना चाहिए। साथ ही राहुल गांधी की भी भूमिका की जांच होनी चाहिए। 

Raipur में आप नेता डॉ. पाठक ने कहा कि, Congress और भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को घोटाले और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। लोग कह रहे हैं घोटाले और भ्रष्टाचार का पैसा Congress पार्टी में ऊपर तक जाता है। निष्पक्ष जांच ज़रूरी है। 
उन्होंने कहा कि राजधानी Raipur में 27 करोड़ रूपए का होर्डिंग घोटाला हो जाता है, लेकिन महापौर को इसकी जानकारी नहीं होती है। बस्तर में माओवाद से लड़ते लगभग 1100 जवान शहीद हुए। 
उनकी याद में एक करोड़ की लागत से स्मारक बनाया गया और छह महीने में ही इसके पत्थर टूट कर गिरने लगे हैं। उसमें भी भ्रष्टाचार हो गया। भूपेश बघेल जी को शर्म आनी चाहिए। 

राज्यसभा सांसद डॉ. Sandeep Pathak ने कहा कि छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल कर्नाटक में 40 फीसदी कमीशन पर सरकार से सवाल पूछते हैं, लेकिन अपने प्रदेश में हो रहे घोटाले पर मौन रहते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी ने शराब घोटाले के मामले में दो हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के सबूत मिले हैं। 
इसमें Raipur मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को ईडी ने गिरफ्तार किया है, लेकिन CM जी का अबतक कोई बयान नहीं है। इससे यह स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा किया जा रहा है, उन्हें लूटा जा रहा है।