logo

NDA में छोटे दलों पर बड़ी जिम्मेदारी: Rajbhar व चौहान को दिया है ये बड़ा टास्क, नेताओं की होगी अग्निपरीक्षा

 
NDA में छोटे दलों पर बड़ी जिम्मेदारी: Rajbhar व चौहान को दिया है ये बड़ा टास्क, नेताओं की होगी अग्निपरीक्षा

Mhara Hariyana News, Lucknow

Loksabha Election में NDA के घटक के तौर पर शामिल छोटे दलों को कोटे में भले ही एक या दो सीट मिले, लेकिन इन दलों के नेताओं पर BJP ने बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है। खासकर सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश Rajbhar और दोबारा BJP में शामिल होने वाले चौहान (नोनिया) बिरादरी के नेता दारा सिंह चौहान पर पूर्वांचल की उन पांच से सात से सीटों को जिताने का भी टास्क दिया गया है, जिन सीटों पर 2019 में BJP को हार मिली थी। 

इसके साथ ही दोनों नेताओं को विपक्ष के उन पिछड़े नेताओं को भी साथ लाने की भी जिम्मेदारी दी गई है, जिनकी हारी हुई सीटों पर अच्छा प्रभाव माना जाता है और वह विपक्ष में विधायक या सांसद रहे हैं ।

दरअसल विपक्षी एकता की कवायद को देखते हुए BJP भी पिछले Loksabha Election से इस बार के Election में और अच्छे प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के नाते 80 Loksabha सीट वाले यूपी का केन्द्र में सरकार बनाने में बड़ी भूमिका होती है, इसलिए BJP यूपी की सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य तय करके तैयारी में जुटी है। इसके तहत BJP का शीर्ष नेतृत्व Election जीतने के लिहाज से सभी कील-कांटों को दुरुस्त कर रहा है ।

Rajbhar और दारा सिंह के वापस BJP के साथ आने से मऊ जिले की घोसी और गाजीपुर सीट की जीत के लिए फोकस होकर काम होगा। वहीं अंबेडकरनगर सीट जीतने के लिए भी BJP ने Rajbhar को टास्क दे रखा है। इसके लिए Rajbhar को विपक्ष के एक बड़े नेता को तोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है, जो इस समय विधायक हैं।
 
सूत्रों की माने तो प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने पर BJP का फोकस तो है ही, लेकिन मौजूदा समय में उन 14 सीटों पर विशेष फोकस है, जो विपक्ष के पास हैं।

इनमें पूर्वांचल की गाजीपुर, घोसी, लालगंज, जौनपुर, अंबेडकरनगर और श्रावस्ती सीट को जीतना BJP के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है । इसलिए BJP के शीर्ष नेतृत्व में पार्टी के नेताओं के साथ ही Rajbhar और दारा सिंह को भी विशेष रूप से इन सीटों को जीताने का टास्क दे रखा है ।

सूत्रों का कहना है कि BJP नेताओं से हुई बातचीत के दौरान सुभासपा अध्यक्ष से बाकायदे इन सीटों पर उनकी जाति की संख्या और उनके प्रभाव के बारे में भी पूछा गया था । बातचीत में यह भी पूछा गया था कि गाजीपुर और लालगंज सीट जिताने में वह कितना प्रभावी रहेंगे।

सूत्रों का कहना है कि Rajbhar ने BJP के शीर्ष नेतृत्व को दोनों सीटें जीतने का भरोसा भी दिया है। साथ ही आश्वस्त किया है कि जल्द ही विपक्ष के कुछ बड़े नेताओं को तोड़कर NDA में शामिल कराएंगे। माना जा रहा है कि अगले दो-तीन महीने में पूर्वांचल की सियासत को बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
अनुप्रिया व निषाद पर भी है दबाव
सुभासपा के साथ ही NDA के बड़े घटक के तौर पर शामिल अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद पर भी अपनी-अपनी विरादरी का वोट दिलवाने की जिम्मेदारी होगी।
 
सुभासपा, अपना दल और निषाद पार्टी के नेताओं को अपने कोटे की सीटों के अलावा विपक्षी सीटों पर अपनी-अपनी जातियों का वोट NDA के पक्ष में मोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए तीनों घटक दलों को विपक्षी सीटों पर अपने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने को भी कहा गया है।