logo

Bihar के डिप्टी CM-हुड्‌डा ने BJP को घेरा:तेजस्वी बोले- BJP के निशाने पर लोकतंत्र, हुड्‌डा ने कहा- इनके दिखाए सपने सामने आ रहे

 
Bihar के डिप्टी CM-हुड्‌डा ने BJP को घेरा:तेजस्वी बोले- BJP के निशाने पर लोकतंत्र, हुड्‌डा ने कहा- इनके दिखाए सपने सामने आ रहे

Mhara Hariyana News, Rewari

रेवाड़ी में बुधवार को Bihar और Haryana के राजनीतिक दिग्गज पहुंचे। इस दौरान नेताओं ने BJP पर निशाना साधा। Bihar के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि BJP के टारगेट पर मैं नहीं, बल्कि सभी विपक्षी दल के नेता हैं। इनके टारगेट पर असल में देश का संविधान और लोकतंत्र है। जिस प्रकार से ये लोग देश का इतिहास बदलना चाहते है, लेकिन ये हम होने नहीं देंगे।

इसके लिए मुद्दे पर बात होनी चाहिए। गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, किसान और विकास पर बात होनी चाहिए। लेकिन कुछ लोग समाज में जहर फैलाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि उसको देखते हुए देश के लोकतंत्र, संविधान को बचाने के लिए बेहद जरूरी है कि सभी विपक्ष के लोग एकजुट होकर चुनाव लड़े। देश के विपक्षी दलों से ये लोग डरे हुए हैं, तभी ऐसी कार्रवाई की जा रही है। उनके साथ Bihar से उनकी पार्टी के कई नेता के अलावा Haryana Congress के तमाम बड़े नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे।

Haryana के पूर्व मंत्री एवं Congress के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव के पौत्र विक्रमादित्य राव के कुआं पूजन कार्यक्रम में कैप्टन के विधायक बेटे चिरंजीव के साले Bihar के डिप्टी CM तेजस्वी यादव छुछक लेकर अपनी बहन के घर पहुंचे थे।

इसके अलावा Haryana के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, छत्तीसगढ़ Congress की प्रभारी कुमारी सैलजा, Haryana Congress के अध्यक्ष चौधरी उदयभान, सांसद दीपेन्द्र हुड्‌डा, किरण चौधरी, विधायक गीता भुक्कल, विधायक राव दान सिंह, फरीदाबाद एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा, फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान के अलावा Congress के वरिष्ठ नेता आशीर्वाद देने पहुंचे।

BJP के दिखाए सपने सामने आ रहे: भूपेंद्र हुड्‌डा
इस मौके पर पूर्व CM हुड्‌डा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश दोनों जगह BJP सरकार फैल साबित हुई है। Haryana में जेजेपी-बीजेपी का स्वार्थ का गठबंधन है। उन्होंने लोगों को जो ख्वाब दिखाए थे, वो अब सामने आ रहे हैं। किसको 15 लाख रुपए मिल गए, ये भी सबको पता है। ये सरकार पूरी तरह विफल है। प्रदेश की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है।

समझ नहीं आया CM हुड्‌डा साहब है या खट्‌टर साहब: दीपेंद्र
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्‌डा ने कहा कि दो दिन पहले अमित शाह की सिरसा में रैली हुई। उसमें केंद्रीय गृह मंत्री ने 17 बार हुड्‌डा साहब और Congress का नाम लिया। इससे साफ है कि प्रदेश में Congress की लहर है। BJP घबराई हुई है। मैं देश के गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री हुड्‌डा साहब या खटर साहब है। खुद की एक उपलब्धि इस रैली में बताई नहीं।

ननिहाल में हुआ कार्यक्रम
चिरंजीव राव ने बेटा होने की खुशी में इस भव्य कार्यक्रम को खुद के विधानसभा में पड़ने वाले गांव गोकलगढ़ स्थित ग्रांड प्लाजा वाटिका में किया। समारोह में पक्ष-विपक्ष के कई बड़े नेता को न्योता भेजा गया था। शहर से बिल्कुल सटा गांव गोकलगढ़ विधायक चिरंजीव राव का ननिहाल है। कार्यक्रम में कई हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी। सुबह 10 कार्यक्रम शुरू हुआ, जो शाम तक चला।

लालू यादव के दामाद है चिरंजीव राव
रेवाड़ी से Congress विधायक चिरंजीव राव Bihar के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। लालू की बेटी अनुष्का और चिरंजीव को हाल ही में पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है। बुधवार को कुआं पूजन का कार्यक्रम हुआ। जिसकी तैयारी में कैप्टन परिवार पिछले एक माह से लगा हुआ था।