logo

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने एमडीएलआर कार्यालय पहुंच की गोपाल कांडा ने मुलाकात

मौजूदा राजनीतिक हालात और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर की चर्चा
 
 
s
WhatsApp Group Join Now
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 13 मई से  सिरसा दौरे को लेकर भी की चर्चा
 

Mhara Hariyana News, Sirsa,सिरसा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने सरकार के सहयोगी दल हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमो, सिरसा के विधायक एवं पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के गुरूग्राम स्थित एमडीएलआर कार्यालय में औचक पहुंचकर गोपाल कांडा से मुलाकात की। इस दौरान जहां उन्होंने प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक हालात के साथ साथ सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के 13 मई से सिरसा जिला में शुरू  होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम की बारे में बातचीत की।
 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ अचानक  गुरूग्राम स्थित एमडीएलआर कार्यालय में पहुंचे और विधायक  गोपाल कांडा से मुलाकात की। गोपाल कांडा सरकार के सहयोगी दल हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो हैं। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को हालचाल जाना फिर राजनीतिक चर्चा हुई। प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री मनोहरलाल 13 मई से सिरसा दौरे पर हैं उनके रानियां, कालांवाली और डबवाली विधानसभा क्षेत्र में कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम है जिसे लेकर चर्चा हुई।

गोपाल कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम से लोगों की समस्याओं का मौकेपर ही समाधान हो रहा है और  इसे लोगों द्वारा सबसे ज्यादा सराहा जा रहा है। उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याएं सुन रहा है और मौके पर ही उनका समाधान हो रहा है।


उधर ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि  वे भी हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं में संगठनात्मक प्रवास करेंगे। प्रवास के दौरान हर विधानसभा में करेंगे दो-दो बैठकें और व्यक्तिगत संपर्क करेंगे। इस कार्यक्रम की 12 मई से कैथल से शुरू आत हो रही है वे जिला की चारों विधानसभाओं में अपना पहला प्रवास करेंगे। वे लोगों के साथ  बैठक कर संगठन को मजबूत करके मिशन-2024 को सफल करने की योजना बनाएंगे।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार की नीतियों को हर घर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।