BJP ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन, राठौड़ बोले..’वीरांगनाओं का धरना गहलोत सरकार के माथे पर कलंक’

जयपुर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 2019 के आतंकवादी हमले में शहीद हुए 3 सीआरपीएफ जवानों की वीरांगनाओं का राजधानी में पिछले 9 दिनों से सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में धरना चल रहा है जहां सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी मामला जस का तस बना हुआ है. मंगलवार को राज्य सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों और आला अधिकारियों को वार्ता के लिए भेजा लेकिन इसके बावजूद कोई सहमति नहीं बन पाई. वहीं बुधवार को धरने पर बैठी शहीद वीरांगनाओं से मुलाकात करने बीजेपी नेता उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, विधायक अशोक लाहोटी, रामलाल शर्मा पहुंचे जिन्होंने बाद में राज्यपाल को इस मामले का समाधान निकालने के लिए ज्ञापन सौंपा. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि शहीदों की वीरांगनाओं का धरने पर बैठना गहलोत सरकार के माथे पर कलंक है.
मालूम हो कि इससे पहले वीरांगनाओं की मांगों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात अपना पक्ष रखते हुए आरोप लगाया था कि बीजेपी के कुछ नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए वीरांगनाओं का इस्तेमाल कर शहीदों का अपमान कर रहे हैं.