logo

ऋषि सुनक की तारीफ में यह बात कहकर फंस गए शशि थरूर, लोगों ने जमकर ली क्लास

star_border

Shashi Tharoor got stuck saying this in praise of Rishi Sunak, people took class fiercely

 
star_border Shashi Tharoor got stuck saying this in praise of Rishi Sunak, people took class fiercely
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

ब्रिटेन में सियासी उथल-पुथल के करीब एक हफ्ते बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक अब यूनाइटेड किंगडम के पीएम बनने जा रहे हैं. ब्रिटिश संग्रहालय के अध्यक्ष ने ट्वीट किया था और कहा था कि यह गर्व का मौका है जब उनके देश में कोई ब्रिटिश एशियाई पीएम बनने जा रहा है. इसके रिप्लाई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट करते हुए ब्रिटेन की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए इसे एक बड़ा कदम करार दिया है. हालांकि इस पर शशि थरूर जमकर ट्रोल हो गए. उनके ट्वीट पर कई लोगों ने रिप्लाई किया है.


दरअसल ब्रिटिश की राजनीति में आज का दिन बेहद अहम है. वह सबसे कम समय के लिए पीएम बनी लिज ट्रस की जगह ऑफिस संभालेंगे और पीएम पद का पदभार ग्रहण करेंगे. ऐसे में ब्रिटिश संग्रहालय के अध्यक्ष जॉर्ज ओसबोर्न ने एक ट्वीट किया, ‘दिन के अंत तक ऋषि सुनक प्रधानमंत्री होंगे. मेरी तरह कुछ लोग सोचते हैं कि वह हमारी समस्याओं का समाधान हैं. वहीं, दूसरों को लगता है कि वह समस्या का हिस्सा हैं. आपकी जो भी राजनीति हो, लेकिन आइए हम सभी पहले ब्रिटिश एशियाई के पीएम बनने का जश्न मनाएं और अपने देश पर गर्व करें कि यहां ऐसा हो सकता है.’


थरूर का रिप्लाई
ओसबोर्न के इस ट्वीट पर थरूर ने किया रिप्लाई और लिखा, ‘अगर ऐसा होता है तो मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि ब्रिटेन के लोगों ने बहुत ही दुर्लभ काम किया है. अपने सबसे शक्तिशाली कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को मौका दिया है. हम भारतीय ऋषि सुनक के लिए जश्न मना रहे हैं. आइए ईमानदारी से पूछें: क्या यह यहां हो सकता है?’ इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर ‘मुस्लिम PM’ ट्रेंड करने लगा. इस पर कुछ ट्विटर यूजर्स ने थरूर को खूब खरी-खोटी सुना दी.