logo

BSP को नहीं मिले सभी सीटों पर प्रत्याशी, नाराज मायावती ने मुख्य Zone Incharge को हटाया

 
BSP को नहीं मिले सभी सीटों पर प्रत्याशी, नाराज मायावती ने मुख्य Zone Incharge को हटाया
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Lucknow
नगर निकाय चुनाव में BSP की स्थिति छोटे राजनीतिक दलों जैसी हो गई है। इस बार पार्टी को सभी वार्डों में प्रत्याशी नहीं मिले। ऐसे में खफा हुई BSP सुप्रीमो Mayawati ने कई पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

40 वार्डों में बसपा के पास नहीं प्रत्याशी
Kanpur में पार्टी ने कुल 110 वार्डों में से सिर्फ 70 वार्डों में ही पार्षद प्रत्याशी उतारे जाने का दावा किया है। पिछले निकाय चुनाव में यह संख्या 88 थी। इसके अलावा मंडल के कई जिलों में भी पंचायत, पालिकाओं की सीटों पर पार्टी को प्रत्याशी काफी खोजबीन के बावजूद नहीं मिले। 
पता चला है कि इसे देखते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष Mayawati काफी खफा हैं। उन्होंने Kanpur जोन के मुख्य Zone Incharge मुनकाद अली को इसी वजह से पद से हटा दिया है। इसके अलावा यहां से नौशाद अली को मुरादाबाद मंडल प्रभारी बनाकर भेजा गया है। वहां से मुरादाबाद का प्रभार देख रहे सतपाल पेपला को मेरठ मंडल पर लगाया गया है।

Kanpur में पिछले नगर निकाय चुनाव में BSP की स्थिति इस बार से बेहतर थी। Mayar के लिए भी उस समय कई नाम आए थे, जिसमें अर्चना निषाद को टिकट दिया गया था। वह चौथे नंबर पर रहीं थीं। इस बार Mayar पद के लिए पार्टी ने फिर से अर्चना निषाद को ही मैदान में उतारा है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि BSP से Mayar पद के प्रत्याशी के रूप में कोई दूसरा नाम काफी कोशिश के बावजूद पार्टी को नहीं मिला।

इसी तरह बिल्हौर में नगर पालिका से पार्टी ने पहले कहा था कि वहां पर बाले गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन ऐन वक्त पर उनका भी नामांकन नहीं हो पाया। ऐसा माना जा रहा है कि जो बातचीत प्रत्याशी बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों की ओर से की गई थी, उस पर दावेदार खरा नहीं उतर पाया।

इस बीच यह भी पता चला है कि पार्टी राष्ट्रीय प्रमुख के गुस्से का शिकार अभी मंडल और जिलों के पदाधिकारी भी हो सकते हैं। इसके लिए निकाय चुनाव खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है। पार्टी के जिलाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी बबलू ने बताया कि बिल्हौर प्रत्याशी का नामांकन किसी वजह से नहीं हो पाया है।

नए मुख्य Zone Incharge करेंगे चुनाव का नेतृत्व
Kanpur में BSP के नए मुख्य Zone Incharge शम्सुद्दीन राइन अब मुनकाद अली की जगह निकाय चुनाव का नेतृत्व करेंगे। पार्टी जिलाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी बबलू ने बताया कि एक दो दिन में वह यहां आकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शम्सुद्दीन राइन इससे पहले भी Kanpur मंडल के मुख्य Zone Incharge रह चुके हैं।

पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष Mayawati की ओर से चुनाव के बीच पदाधिकारी बदले जाने के पीछे कहा जा रहा है कि निकाय चुनाव के तुरंत बाद लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो जाएंगी। ऐसे में लोकसभा के लिए पार्टी को मजबूत प्रत्याशी की तलाश अभी से शुरू करनी होगी। यही वजह है कि पार्टी प्रमुख लोकसभा में निकाय चुनाव जैसी स्थिति नहीं चाहती हैं।