logo

Chhattisgarh में तेज हुई Electoral सरगर्मियां, इसलिए फिर पहुंच रहे खरगे-शाह; Rahul भी भरेंगे हुंकार

 
Chhattisgarh में तेज हुई Electoral सरगर्मियां, इसलिए फिर पहुंच रहे खरगे-शाह; Rahul भी भरेंगे हुंकार

Mhara Hariyana News, Chhattisgarh

Chhattisgarh में चुनाव की तैयारियों को देखते हुए बड़े नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। आठ सितंबर को congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष mallikarjuna खरगे राजनांदगांव पहुंच रहे हैं। वे किसानों और महिलाओं से संवाद करेंगे। 

बीते एक माह में खरगे का यह दूसरा दौरा है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah भी सितंबर माह में फिर राज्य के दौरे पर आएंगे। जबकि दो सितंबर को Rahul गांधी और 19 सितम्बर को केसी वेणुगोपाल फिर भी प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।

प्रदेश में सभी Assembly क्षेत्र और वर्ग को साधने के लिए राजनीतिक पार्टियों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। हाल ही में 20 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah राजधानी Raipur के साइंस कॉलेज ग्राउंड में जनजातीय मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 

इसके बाद उन्होंने BJP के प्रदेश नेताओं के साथ बैठक कर Electoral रणनीति भी तैयार की थी। सितंबर में शाह एक बार फिर Chhattisgarh पहुंच रहे हैं। BJP सूत्रों का कहना है कि, वे इस दौरान party नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। इसके अलावा एक रैली को भी संबोधित करेंगे। रैली कहां होगी इसे लेकर अभी मंथन चल रहा है।

इस बीच congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष mallikarjuna खरगे आठ सितंबर को Chhattisgarh के दौरे पर रहेंगे।  वे राजनांदगांव के दौरे पर रहेंगे। एक माह के भीतर यह उनका दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 13 अगस्त को जांजगीर-चांपा आए थे। congress सरकार के भरोसे के सम्मेलन में शामिल हुए थे। 

mallikarjuna खरगे, Rahul गांधी और केसी वेणुगोपाल के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने बताया कि, राजीव गांधी किसान न्याय योजना और भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना की राशि वितरण का कार्यक्रम महासमुंद में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोशिश यही होगी की कोई राष्ट्रीय नेता इसमें आ जाए इसके बाद जैसे-जैसे समय मिलेगा नेताओं का उसके हिसाब से कार्यक्रम होगा और सितंबर के पहले सप्ताह में Rahul गांधी के भी आने की संभावना है।
 
प्रदेश के राजनीतिक जानकारों का कहना है कि, BJP हो या congress प्रदेश के क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर ही यहां नेताओं के दौरे तय किए जा रहे हैं। congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष mallikarjuna खड़गे का पहला दौरा अनुसूचित जाति बाहुल्य जांजगीर-चांपा जिले में हुआ था। वे party के प्रमुख और सबसे बड़ा दलित चेहरा हैं।

इस क्षेत्र में BSP के पारंपरिक वोटर है, जो उन्हें बढ़त दिलाते है। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर लगातार कमजोर होती BSP की स्थिति का फायदा congress उठाना चाहती है। इसलिए congress ने अपनी रणनीति के तहत जांजगीर-चांपा जिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा कराई गई।

BJP-congress के प्रभारी ने प्रदेश में जमाया डेरा
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर लगातार Chhattisgarh का दौरा कर रहे हैं। दूसरी ओर congress प्रभारी कुमारी शैलजा भी congress के संकल्प शिविर में पहुंचकर नेताओं से लगातार फीडबैक ले रही हैं। दोनों नेता प्रदेश में ही डेरा जमाए हुए हैं। 
इसके अलावा दोनों पार्टियों का केंद्रीय नेतृत्व भी प्रदेश में पैनी नजर गड़ाए हुए हैं। जहां एक तरफ congress नेता जनता को अपने Bhupesh सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों को गिना रहे हैं, तो वहीं बीजेपी नेता Modi सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रही है। केंद्रीय योजनाओं की सफलता गिना रही है।