मानहानि मामले में सीएम गहलोत को झटका, केस चलेगा; कोर्ट में पेश होकर लेनी होगी जमानत
Mhara Hariyana News, Jaipur : राजस्थान के CM Ashok Gehlot को मंगलवार को दिल्ली की कोर्ट से राहत नहीं मिली। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दायर मानहानि मामले में आरोप मुक्त करने की Gehlot की अर्जी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दी।
ACMM हरजीत सिंह जसपाल की कोर्ट ने CM Gehlot को राहत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि CM Ashok Gehlot पर मानहानि का केस चलता रहेगा।
दरअसल, मामले की पिछली सुनवाई में केंद्रीय मंत्री शेखावत के वकील ने Gehlot की अर्जी का विरोध कर कहा था कि Gehlot की अर्जी सुनवाई योग्य नहीं हैं। गत 14 सितंबर को कोर्ट ने Gehlot और शेखावत के वकीलों की ओर से चली सवा घंटे की बहस के बाद 19 सितंबर के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था।
पिछली सुनवाई के दौरान Ashok Gehlot और गजेंद्र सिंह शेखावत दोनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुए थे। दोनों पक्षों के वकीलों में करीब सवा घंटे तक तीखी बहस हुई। केंद्रीय मंत्री शेखावत के वकील आदित्य विक्रम सिंह ने बताया कि अब Ashok Gehlot को कोर्ट में पेश होकर जमानत लेनी होगी। इस मामले में अगली सुनवाई 25-26 सितंबर को दोपहर 2 बजे होगी।