logo

CM गहलोत का बेटियों को तोहफा, रक्षाबंधन पर 10वीं व 12वीं की छात्राओं स्मार्ट फोन होंगे गिफ्ट

 
CM गहलोत का बेटियों को तोहफा, रक्षाबंधन पर 10वीं व 12वीं की छात्राओं स्मार्ट फोन होंगे गिफ्ट
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Jaipur
गहलोत सरकार रक्षाबंधन पर 10वीं-12वीं के छात्राओं को स्मार्ट मोबाइल फोन देगी ताकि IT के सेक्टर में अगली पीढ़ी मजबूत हो सके। यह घोषणा CM अशोक कुमार गहलोत ने राजस्थान कॉलेज में चल रही हैकॉथान में की। 
CM ने कहा कि पहले एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी, लेकिन दुनियाभर में चल रही सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण समय पर मोबाइल फोन नहीं दे पाए हैं। 
अब सरकार रक्षाबंधन पर 10वीं-12वीं के बालिकाओं को मोबाइल फोन देगी ताकि IT के सेक्टर में अगली पीढ़ी मजबूत हो। जल्द ही इसकी विस्तृत योजना जारी की जाएगी।

IT उपयोग के बिना सब अधूरा
गहलोत IT के उपयोगिता पर खूब बोले। उन्होंने कहा कि सरकार हर काम में संवेदशनशील, जवाबदेही, पारदर्शिता चाहती है, लेकिन बिना IT उपयोग के यह पूरी तरह संभव नहीं है। 
IT आधारित काम होगा तो कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बहाना नहीं बना सकेगा। उन्होंने प्रतिभाओं का सम्मान भी किया।

CM ने देखे प्रोजेक्ट
कार्यक्रम में CM ने एक्सीडेंट फ्री कार देखी। जो भी व्यक्ति इसे चलाएगा करेगा, उसका पहले एल्कोहल टेस्ट होगा। इसके अलावा और भी कई तरीकों से यह Accident से बचाता है। इस पर CM ने कहा कि देश में हर साल 2.5 लाख और राजस्थान में 10 हजार लोग सड़क हादसों में मर जाते हैं।

आपने यह कार बनाकर अच्छा किया। वहीं परीक्षा में नकल रोकने वाले एक Project को देखकर भी वे खुश हुए। CM ने करीब एक घंटे तक अलग-अलग डेस्क पर जाकर युवाओं के प्रोजेक्ट देखे।

हरियाणा में पहले ही दिए जा चुके हैं टैब

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने पूर्व में ही सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौंवी से 12वीं के छात्रों को टैब दिए जा चुके हैं। अब सरकार ने फरमान सुनाया है कि ये टैब लौटाने होंगे और जो नहीं लौटाएगा उसको बोर्ड का परीक्षा परिणाम रोक दिया जाएगा।

# Ashok Gehlot
# Cm Ashok Gehlot
# Rajasthan CM Ashok Gehlot
# rajasthan news
# rajasthan news in hindi
# smart phone