सीएम हिमंत ने कन्हैयालाल हत्याकांड पर कहा- असम में ऐसा होता 5 मिनट में दूसरी ब्रेकिंग मिल जाती
Mhara Hariyana News, Kota : असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा के Rajasthan के कोटा में सभा को संबोधित करते हुए बोल बिगड़ गए। Udaypur के कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर हिमंता ने कहा कि ऐसी घटना अगर असम में होती तो मैं हिसाब बराबर कर देता। 5 मिनट में दूसरे कांड की ब्रेकिंग न्यूज टीवी पर चलने लग जाती। हिसाब बराबर करने में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि Rajasthan में अशोक गहलोत जैसे लोग कुर्सी पर बैठे हैं और राहुल गांधी जैसा नेता हैं। इसी कारण से यहां हिंदुओं की ये दुर्दशा हुई है। दरअसल, कल गुरुवार को असम के CM कोटा में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा समाप्त होने के मौके पर एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि Congress कहती थी आर्टिकल 370 मत हटाओ, हल्ला हो जाएगा। अरे, जब हिंदू 80 फीसदी हैं तो आपका कौन क्या कर सकता है? लेकिन उन्हें हिंदुओं पर विश्वास नहीं है। बाबर उनका दोस्त है और काम बाबर जैसा है।
अपने भाषण के दौरान सीएम सरमा ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा- मैं 22 साल तक Congress में रहा हूं। चुनाव से पहले Congress कुछ न कुछ बांटने की स्कीम ले आती है और फिर उसी स्कीम से चुनाव का खर्च निकालती है। Rajasthan में चल रही अन्नपूर्णा पैकेट योजना गरीबों के लिए नहीं है, ये किसी की जेब गरम करने के लिए लाई गई है।
सरमा ने कहा कि अगर, इन्हें गरीबों की इतनी चिंता थी, अन्नपूर्णा पैकेट देने थे तो 5 साल से क्यों शुरू नहीं किए? कोरोना काल में लोगों के सामने खाने की परेशानी थी, तब उन्हें ये पैकेट क्यों नहीं दिए गए?
सीएम सरमा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दो दिन बाद ये सब योजनाएं बंद हो जाएंगी। ऐसे में लोगों को क्या फायदा? सरकार से इसका जवाब मांगना चाहिए। राहुल गांधी वीरों की भूमि Rajasthan में कौन सा मुंह लेकर आएंगे? उन्होंने क्यों झूठ बोला था। वे पहले गंगा में डुबकी लगाएं, माफी मांगें और फिर Rajasthan में आएं।