logo

सीएम नीतीश बोले- Bridge गिरने की जांच होगी, डिप्टी सीएम तेजस्वी बोले- उसे गिरना ही था

 
सीएम नीतीश बोले- Bridge गिरने की जांच होगी, डिप्टी सीएम तेजस्वी बोले- उसे गिरना ही था

Mhara Hariyana News, Patna
Ganga नदी पर बन रहे Bridge के सुपर Structure दूसरी बार गिरने के बाद सियासत तेज हो गई है। महागठबंधन और BJP के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने लगे हैं। CM Nitish Kumar ने कहा कि अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत पथ निर्माण विभाग को Bridge के सुपर Structure टूटकर गिरने की घटना की विस्तृत जांच कराने और दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
 वहीं उपCM Tejashwi Yadav ने कहा कि आज गिरे निर्माणाधीन Bridge जिसके त्रुटिपूर्ण डिज़ाइन पर IIT रूड़की के विशेषज्ञों की गहन जांच भी चल रही थी। आशंका थी कि यह गिर जाएगा। 

Bridge के डिजाइन में ही गड़बड़ी
Tejashwi Yadav ने कहा कि बिहार सरकार को इस बात की आशंका थी कि Bridge के डिजाइन में ही कोई गड़बड़ी है। IIT रुढ़की टीक से इसकी जांच करवाई जा रही थी। कई सेगमेंट को पहले ही हमारे विभाग ने पहले ही तोड़ा था। इसमें बार-बार शिकायत मिल रही थी।

जांच के बाद  हमने कई सेंगमेंट ध्वसत किए क्योंकि इसके डिजाइन मे फाल्ट था। हमारा निर्णय था कि इसे पूरा तोडकर बनाए जाए क्योंकि रिस्क नहीं लेना है। किसी भी हालत में इस Bridge का निर्माण फिर से होगा। Tejashwi Yadav ने स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले में Bridge निर्माण करने वाली कंपनी से ही पैस वसूल करेगी। 


केंद्रीय मंत्री बोले- इस्तीफा दें सीएम नीतीश
वहीं BJP ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला  है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने तो सीएम Nitish Kumar और डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav से उनका इस्तीफ ही मांग लिया है।

उन्होंने कहा कि Bridge गिरने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए  चाचा-भतीजा को इस्तीफा देना चाहिए। यह निर्माणाधीन Bridge दो बार गिर चुका है। Nitish Kumar में अगर जरा सी भी नैतिकता बची है तो वह तुरंत इस्तीफ दे दें। 

निर्माणाधीन Bridge का सुपर Structure नदी में गिर गया
सुलतानगंज-अगुवानी Ganga नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन Bridge एक बार फिर जमींदोज हो गया। निर्माणाधीन Bridge का सुपर Structure नदी में गिर गया। वहीं Bridge पर ड्यूटी कर रहे दो गार्ड भी हादसे के बाद से लापता हैं। SDRF की टीम इनकी तलाश कर रही है।