logo

CM Yogi का दावा- हर साल मिलेंगी एक लाख Govt. और 15 लाख Private नौकरियां

 
CM Yogi का दावा- हर साल मिलेंगी एक लाख Govt. और 15 लाख Private नौकरियां

Mhara Hariyana News, Lucknow
UP के युवाओं के लिए हर साल एक लाख Govt. और 12 से 15 लाख Private नौकरी के मौके सृजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री Yogi आदित्यनाथ ने शनिवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में यह घोषणा की है। CM Yogi आदित्यनाथ शनिवार को मिशन निरामय के तहत संस्थान में आयोजित प्रदेश के विभिन्न संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर पद पर भर्ती पाने वाले अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मौजूद थे।

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए मिशन निरामय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए स्टाफ नर्स के 1,974 Posts की भर्ती का उत्तरदायित्व एसजीपीजीआई को दिया गया था। संस्थान ने Posts की भर्ती परीक्षा के बाद परीक्षा परिणाम 10 अप्रैल को शासन को दे दिया था। अब चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए उनकी सरकार बराबर प्रयास कर रही है। इसी प्रयास का नतीजा है कि वर्ष 2017 में जो बेरोजगारी दर 19 थी अब वह घटकर तीन से चार तक आ चुकी है।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के 63 जिलों में मेडिकल College खुल चुका है या फिर खुलने जा रहा है। जल्द ही हर जनपद में कम से कम एक मेडिकल College खोला जाएगा। CM ने कहा कि आरोग्यता में जितनी भूमिका डॉक्टरों की है उतनी ही पैरामेडिकल स्टाफ और नर्स की भी है।

मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वाली नर्सों से कहा कि उनका पेशा सेवा का है। अस्पताल में आने वाले मरीज और तीमारदार बीमारी के साथ ही आर्थिक बोझ के दबाव में चिड़चिड़े हो जाते हैं। नर्सिंग ऑफिसर को ऐसे में धैर्य दिखाना चाहिए। उनको अपने अच्छे व्यवहार से मरीज और तीमारदारों की मदद करनी चाहिए। ऐसा करके वो मरीज का आधा रोग दूर कर देंगे।