logo

दिल्ली में Congress ने बिहार के नेताओं के साथ अचानक Cancel कर दी Meeting, खरगे ने रद्द कर दी Meeting

 
दिल्ली में Congress ने बिहार के नेताओं के साथ अचानक Cancel कर दी Meeting, खरगे ने रद्द कर दी Meeting

Mhara Hariyana News, Patna
Congress के शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार प्रदेश Congress के नेताओं के साथ Meeting तय थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बुलावे पर प्रदेश Congress अध्यक्ष डॉ. AKhilesh SIngh, विधायक दल के नेता Shakeel Ahmed खान समेत कई वरीय नेता Meeting में शामिल होने दिल्ली भी गए। 
लेकिन, बुधवार रात अचानक Meeting Cancel कर दी गई। वजह जो बताई गई वह चौंकाने वाली थी। कहा गया कि हिमाचल प्रदेश की आपदा को लेकर Rahul Gandhi वहां जा रहे हैं। इसलिए बिहार Congress की Meeting स्थगित की जाती है। अगली Meeting से पूर्व सूचना दे दी जाएगी। 

बिहार प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष में इस बात को लेकर असहमति
इधर, सूत्रों की मानें तो बिहार प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश ने बिहार कमेटी के Congress नेताओं का नाम अलग-अलग दिया है। इस कारण कॉर्डिनेशन नहीं बन पा रहा। 
दोनों नेताओं के बीच मतभेद को देखते हुए भी Meeting बुलाई गई थी। दोनों नेता एक-दूसरे के चयन से असहमत थे। कमेटी के नाम पर एक साथ सहमत नहीं होने से Meeting में दोनों के समर्थक एक-दूसरे का विरोध कर सकते थे। इसलिए बिहार Congress की Meeting फिलहाल स्थगित कर दी गई है। अगली Meeting कब होगी, इस पर जानकारी नहीं दी गई है। 

Congress विधायक प्रतिमा दास Congress प्रभारी हैं नाराज
सूत्र यह भी बता रहे हैं Congress विधायक प्रतिमा दास नाराज चल रही है। बताया जा रहा है कि बिहार Congress प्रभारी भक्त चरण दास से प्रतिमा दास नाराज हो गई हैं। उन्होंने प्रभारी पर महिला और दलित विरोधी होने का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि वह आलाकमान से बिहार Congress प्रभारी की शिकायत करेंगी और मामले की जांच की मांग करेंगी।