logo

Depender Hudda ने कुलदीप बिश्नोई समेत कई नेताओं को घेरा; बोले- BJP जॉइन करते ही सब ईमानदार हो जाते

Depender Hudda surrounded many leaders including Kuldeep Bishnoi; Said – everyone becomes honest as soon as they join BJP
 
Depender Hudda ने कुलदीप बिश्नोई समेत कई नेताओं को घेरा; बोले- BJP जॉइन करते ही सब ईमानदार हो जाते
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Ambala
कांग्रेस नेता व सांसद Depender Hudda ने BJP को अपनी चिंता करने की नसीहत दी है। अंबाला सिटी पहुंचे Depender Hudda ने कहा कि BJP को कांग्रेस की नहीं अपनी चिंता करनी चाहिए।

BJP सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है, क्या ऐसा होना चाहिए। Depender Hudda ने BJP नेता कुलदीप बिश्नोई समेत नेताओं को लपेटे में लेते हुए BJP की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।

उद्योगपति घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए BJP खुले भ्रष्टाचार कर रही

Depender Singh हुड्डा ने कहा कि उद्योगपति घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए BJP खुले भ्रष्टाचार कर रही है। जब कोई इसकी आवाज उठाता है तो उसको दबाया जाता है, लेकिन जब बड़े-बड़े भ्रष्टाचार के आरोपी BJP में शामिल हो जाते हैं। अगले दिन वह ईमानदार बन जाते हैं।

दीपेंद्र बोले- क्या कुलदीप बिश्नोई की विदेश में संपत्ति नहीं पकड़ी गई
दीपेंद्र ने सवाल उठाया कि क्या गृह मंत्री अमित शाह ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री नहीं कहा था ?। BJP जॉइन करने से पहले क्या तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए मुकुल रॉय पर ED/CBI के मुकदमे नहीं थे ? नारायण राणे पर क्या मामला नहीं था ?

क्या कुलदीप बिश्नोई की करोड़ों रुपए की विदेशों में संपत्ति नहीं पकड़ी गई थी ? हुड्‌डा ने सवाल उठाया कि क्या कालाधन वापस आया ?

जगदीश टाइटर के सवाल पर बचते दिखे दीपेंद्र हुड्डा

उधर,दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह में जगदीश टाइटलर के शामिल होने पर पूछे गए सवाल पर Depender Hudda मुद्दे को घुमाते दिखाई दिए। इसके जवाब में दीपेंद्र ने कहा कि BJP को आज कांग्रेस की नहीं अपनी चिंता करनी चाहिए।

BJP को देश व प्रदेश की जनता की ज्यादा चिंता करनी चाहिए। बता दें कि राज्यसभा सांसद Depender Hudda यमुनानगर में होने जा रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का न्योता देने के लिए अंबाला सिटी पहुंचे थे।