logo

PM मोदी के House के ऊपर देखा गया Drone, SPG और Police में मचा हड़कंप, तलाश में जुटी एजेंसियां

 
PM मोदी के House के ऊपर देखा गया Drone, SPG और Police में मचा हड़कंप, तलाश में जुटी एजेंसियां

Mhara Hariyana News, New Delhi
PM House के ऊपर सोमवार सुबह Drone उड़ने की खबर से हड़कंप मच गया। एसपीजी ने दिल्ली Police को इस बारे में सूचना दी, सूचना मिलते ही आला Police अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। 

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब पांच बजे एसपीजी ने दिल्ली Police को इस मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दिल्ली इलाके बड़े अधिकारी और भारी फोर्स Drone की तलाश में जुट गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक ड्रेन मिल नहीं पाया था।

Police Drone की तलाश में जुटी है। आपको बता दें कि PM House और उसके आसपास का इलाका नो Flying Zone में आता है। दरअसल, सोमवार की सुबह एनडीडी कंट्रोल रूम को PM House के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना मिली थी। 

आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी PM House के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली। 
 
नई दिल्ली जिले के अतिरिक्त Police उपायुक्त डॉ हेमंत तिवारी ने कहा कि PM House के ऊपर नो Flying Zone में Drone उड़ाने की जानकारी मिली थी। सुबह 5:30 बजे एसपीजी ने Police से संपर्क किया था। फिलहाल जांच जारी है।