logo

BJP के पूर्व MLA ने कहा- मेरा गांव है, जिंदा बचकर नहीं जा पाओगे, चाहे पूरे राज्य की Police बुला लेना

 
BJP के पूर्व MLA ने कहा- मेरा गांव है, जिंदा बचकर नहीं जा पाओगे, चाहे पूरे राज्य की Police बुला लेना

Mhara Hariyana News, Kota
कोटा UIT के जूनियर इंजीनियर Mukesh मीणा की ओर से रविवार को Ex. MLA प्रह्लाद गुंजल समेत 16 लोगों के खिलाफ रानपुर थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, मारपीट करने और जातिगत शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच Police डिप्टी एसपी मुकुल शर्मा को सौंपी गई है।

जानकारी के मुताबिक, UIT का दस्ता शनिवार को देवनारायण नगर विस्तार आवासीय योजना के ब्लॉक-जी की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने गया था। इस कार्रवाई के दौरान Ex. MLA का भाई श्रीलाल गुंजल, दयाल गुंजल, लोकेश गुंजल, राधाकृष्ण गुंजल, धर्मराज गुंजल और अन्य रिश्तेदार 40-50 लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए और UIT के अधिकारियों से जमकर गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकाया।

Ex. MLA प्रह्लाद गुंजल ने फोन पर XEN को इस तरह धमकाया...
दर्ज हुई FIR के मुताबिक, अतिक्रमण हटाने के दौरान BJP के Ex. MLA प्रहलाद गुंजल ने अधिशासी अभियंता (XEN) राजेन्द्र राठौड़ को मोबाइल पर गाली-गलौज कर धमकाते हुए कहा, तुम सब रावण हो गए हो। ये गांव हमारा है, जहां पर तुम काम कर रहे हो, वापस जिंदा नहीं जा पाओगे। चाहे पूरे राजस्थान की Police बुला लेना। चार महीने बाद चुनाव है। उसके बाद तुम्हारे साथियों का क्या होगा? मैं बता दूंगा।

जेईएन और एईएन को कॉलर पकड़कर धक्के भी मारे...
अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान Ex. MLA प्रहलाद गुंजल के भाइयों और रिश्तेदारों ने UIT के अधिकारियों और कर्मचारियों से जमकर गाली-गलौज की और धक्के मारकर कार्रवाई में व्यवधान पैदा किया। लोकेश गुंजल और अन्य ने जेईएन Mukesh मीणा और XEN कमल मीणा की गिरेबान पकड़ कर धक्का दिया और मारपीट की।

इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज...
कोटा Police उप अधीक्षक मुकुल शर्मा ने बताया, अतिक्रमण हटाने गई टीम से मारपीट, गाली-गलौज, राजकार्य में बाधा और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। Ex. MLA प्रहलाद गुंजल, श्रीलाल गुंजल, दयाल गुंजल, लोकेश गुंजल, धर्मराज गुंजल, जुगराज गुंजल, राजपाल गुंजल, राधा किशन, शैतान सिंह गुर्जर, सत्तू गुर्जर, जीवन गुर्जर, श्रवण गुर्जर, किशन गुर्जर, जगदीश गुर्जर, रूप गुर्जर, कल्याण गुर्जर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।