पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल समेत छह के खिलाफ केस, दो को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया
Mhara Hariyana News, Bathinad (Punjab) : पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री एवं BJP नेता Manpreet Badal समेत छह लोगों के खिलाफ vigilance ब्यूरो ने केस दर्ज किया है। रविवार को vigilance टीम ने राजीव कुमार और अमनदीप को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस विषय में vigilance के किसी भी अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है।
मगर सूत्रों ने मुताबिक vigilance के बड़े अधिकारी सोमवार को बड़ा खुलासा कर सकते हैं। नामजद आरोपियों में Manpreet Badal, विकास कुमार, पंकज, शेरगिल, राजीव कुमार और अमनदीप का नाम शामिल है।
मॉडल टाउन में महंगे प्लॉट कम दाम में खरीदने के संबंध में Manpreet Badal के खिलाफ BJP नेता सरूप चंद सिंगला ने vigilance और लोकपाल को शिकायत दी थी। इसी शिकायत पर की vigilance जांच कर रही है। हालांकि सिंगला की शिकायत को लोकपाल ने खारिज कर दिया था।
वहीं बीते दिनों Manpreet Badal ने अपनी गिरफ्तारी के डर से स्थानीय अदालत में याचिका दायर कर की थी। इसमें उन्होंने गिरफ्तारी से पहले नोटिस जारी करने की मांग की थी। इस पर अदालत ने vigilance को नोटिस जारी दिया था। 26 सितंबर को मामले की सुनवाई होनी है।
सूत्रों के मुताबिक पूर्व वित्त मंत्री Manpreet Singh बादल ने अपने करीबी राजीव कुमार और एक अन्य व्यक्ति के नाम पर मॉडल टाउन फेज 1 में महंगे प्लॉट सस्ते दाम में खरीदा था। इससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा है। इसकी शिकायत BJP नेता सरूप चंद सिंगला ने vigilance और लोकपाल से की थी।
वहीं vigilance ने शिकायत मिलने के बाद Manpreet Badal को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने को बुलाया था। इसके बाद Manpreet Badal अपने वकील के साथ vigilance कार्यालय पहुंचे थे और उन्होंने vigilance के सवालों का जवाब दिया था। इस पूरे प्रकरण के बाद सीएम भगवंत सिंह मान ने एक मंच से कहा था कि Manpreet Badal के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं Manpreet Badal ने सीएम मान को केस के बारे में सार्वजनिक जानकारी देने की चुनौती दी थी।
नियमों के तहत खरीदे प्लॉट
स्थानीय अदालत में याचिका दाखिल कर Manpreet Badal ने कहा था कि सीएम मान के इशारे पर झूठे मामले में फंसाने के लिए vigilance जांच कर रही है जबकि बठिंडा विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने प्लॉट की नीलामी के लिए चार प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया था और इनकी ई-नीलामी की गई थी। इसमें कोई भी शामिल नहीं हो सका।
याचिका में कहा गया है कि उन्होंने नियमों के तहत प्लॉट खरीदे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह vigilance जांच में शामिल हो चुके हैं और इसके बाद मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। रविवार को Manpreet Badal के वकील सुखदीप भिंडर ने भी मीडिया के जरिये कहा कि बादल ने अदालत में याचिका इसलिए दायर की है कि पता लगाया जा सके कि vigilance ने Manpreet Badal के खिलाफ कोई केस दर्ज किया है या नहीं।
vigilance ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि अदालत का नोटिस मिलने के बाद vigilance ने अपनी जांच को तेजी से आगे बढ़ाया और रविवार शाम को एक टीम ने सिविल लाइन क्लब में एक बैठक में शामिल होने पहुंचे राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अमनदीप को भी vigilance ने एक अन्य जगह से गिरफ्तार किया।
vigilance ने राजीव और अमन को गिरफ्तार करने के बाद अगली कारवाई शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक vigilance बीडीए के अधीक्षक पंकज, विकास कुमार, Manpreet Badal और शेरगिल को गिरफ्तार करने की तैयारी में है।
पार्टी छोड़ना मंजूर, मगर शिकायत वापस नहीं लूंगा: सिंगला
शिकायतकर्ता BJP नेता सरूप चंद सिंगला ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर अपनी शिकायत वापस नहीं लेंगे। बता दें कि जनवरी 2023 में Manpreet Badal ने BJP का दामन थामा था।
इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अब शायद BJP नेता सिंगला अपनी शिकायत वापस ले लेगें। मगर सिंगला ने कहा कि उन्हें पार्टी छोड़ना मंजूर है लेकिन वो मनप्रीत के खिलाफ शिकायत वापस नहीं लेंगे।