logo

गोरखपुर: सांसद रवि किशन बोले- अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ हो रही है कार्रवाई तो दानिश अली को भी ना छोड़ा जाए

 
गोरखपुर: सांसद रवि किशन बोले- अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ हो रही है कार्रवाई तो दानिश अली को भी ना छोड़ा जाए

Mhara Hariyana News, Gorakhpur : BJP MP रमेश बिधूड़ी द्वारा Loksabha में बसपा MP Danis Ali के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर बड़ी किरकिरी हो रही है। इस विवादित बयान को लेकर गोरखपुर सदर BJP MP Ravi Kishan ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

MP Ravi Kishan ने कहा कि रमेश बिधूड़ी द्वारा Danis Ali पर किया गया व्यक्तिगत हमला अच्छा नहीं है। मैं उनके बयान का समर्थन नहीं करता हूं। लेकिन बात यह है कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो SansadDanis Ali के खिलाफ भी यही किया जाना चाहिए। अब आप पूछेंगे, क्यों?

उन्होंने कहा कि मैं दो बार Sansadमें बोलने के लिए खड़ा हुआ और उन्होंने मेरे ऊपर अभद्र भाषा में टिप्पणी की थी। मैं जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लेकर आ रहा था तब उन्होंने मेरे परिवार पर टिप्पणी की थी। मुझे यकीन है कि Loksabha अध्यक्ष इस पर ध्यान देंगे।

बताया कि मैं एक पत्र लिख रहा हूं और इसका मसौदा तैयार किया गया है। उसमें मैंने अनुरोध किया है कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो Danis Ali के खिलाफ भी होनी चाहिए।