logo

एक देश एक चुनाव पर सरकार ने गठित की आठ सदस्यीय कमेटी; इनमें चार गैर राजनीतिक विशेषज्ञ

 
एक देश एक चुनाव पर सरकार ने गठित की आठ सदस्यीय कमेटी; इनमें चार गैर राजनीतिक विशेषज्ञ

नई दिल्ली 
'एक देश-एक Election' पर केंद्र सरकार ने आठ सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। कानून मंत्रालय ने इसे लेकर एक अधिसूचना भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय हित में देश में एक साथ Election कराना वांछनीय है। ऐसे में भारत सरकार एक साथ Election कराने के मुद्दे की जांच करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर सकती है। 

आठ सदस्यीय समिति में कौन-कौन शामिल
कानून मंत्रालय के मुताबिक, इस समिति का नेतृत्व पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। समिति में Home minister Amit Shah, Congress नेता अहीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष सी कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी शामिल हैं।
 
विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लेंगे मेघवाल

एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उच्च स्तरीय समिति की बैठकों में भाग लेंगे। समिति का गठन पांच राज्यों में विधानसभा Elections से कुछ महीने पहले और अगले साल होने वाले लोकसभा Election से पहले किया गया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को समिति के गठन की जानकारी दी थी।
 
'संसद के विशेष सत्र में करूंगा एजेंडे पर चर्चा'
उन्होंने कहा, 'अभी एक समिति का गठन किया गया है। समिति की एक रिपोर्ट सामने आएगी जिस पर चर्चा की जाएगी। संसद परिपक्व है, और चर्चा होगी, घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारत को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है, यहां हमेशा विकास होता है। मैं संसद के विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा करूंगा।'